Thursday, April 18, 2024
Advertisement

17 मार्च दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ने के लिए क्लिक करें

दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ने के लिए क्लिक करें

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 17, 2016 20:21 IST
indiatv- India TV Hindi
indiatv

राष्ट्रीय खबरें-

सुषमा व अजीज ने नेपाल में बैठक की, 27 को दिल्ली आएगा पाक जांच दल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर गुरुवार को यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बैठक की। आगे पढ़ें

ईडी के समक्ष पेश होने के लिए माल्या ने और समय मांगा

शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने निजी तौर पर पेश होने के लिए अप्रैल तक का समय मांगा और एक तरह से साफ कर दिया कि वह आईडीबीआई बैंक ऋण मामले में ईडी द्वारा जारी सम्मनों के अनुसार उसके समक्ष नहीं आएंगे। आगे पढ़ें

जर्मन बेकरी ब्लास्ट: हिमायत बेग की फांसी उम्र कैद में बदली

उच्च न्यायालय ने साल 2010 के पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट मामले के एकमात्र दोषी हिमायत बेग की फांसी की सजा को खारिज करते हुए विस्फोटक रखने के लिए उसके खिलाफ आजीवन कारावास की सजा की पुष्टि की। आगे पढ़ें

विजय माल्या से पाई-पाई वसूली जाएगी: अरुण जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को इस विषय पर टिप्पणी करने से कन्नी काट गए कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा मान रही है या नहीं। आगे पढ़ें

जाटों का अल्टीमेटम आज खत्म, हरियाणा में सुरक्षा कड़ी

जाट समुदाय का हरियाणा सरकार को आरक्षण के लिए दिए गए 72 घंटे का अल्टीमेटम आज खत्म हो रहा है। जाटों ने 14 मार्च को हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दिया था। आगे पढ़ें

होली पर हो सकती है पानी की किल्लत, दिल्ली को हरियाणा की ना!

सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज-यमुना लिंक नहर से संबंधित जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पंजाब सरकार को तगड़ा झटका लगा है। आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें-

मोदी TIME की इंटरनेट पर सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में दूसरे साल भी शामिल

कूटनीति के लिए अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले नरेंद्र मोदी को इंटरनेट स्टार बताते हुए टाइम पत्रिका ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री इंटरनेट पर सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल हैं। पिछले साल पाकिस्तान दौरे के बारे में ट्विटर पर मोदी की अपरापंगत घोषणा का हवाला देते हुए पत्रिका ने उन्हें इस साल लगातार दूसरे वर्ष गैर सूचीबद्ध सूची :अनरैन्क्ड लिस्ट: में इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावी 30 लोगों में शामिल किया है। आगे पढ़ें

डेनमार्क में रहते हैं सबसे खुश रहने वाले लोग, भारत का स्थान 118वां

खुशी के वैश्विक सूचकांक में भारत की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। खुश राष्ट्रों की 156 देशों की सूची में पिछले साल के मुकाबले और एक स्थान नीचे खिसकर भारत 118वें स्थान पर चला गया है। इस सूची में वह चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे चला गया है। डेनमार्क, स्विट्जरलैंड को पछाड़कर सबसे खुश देशों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है।

बिजनेस की खबरें-

No Takers: किंगफि‍शर हाउस के लिए SBI को नहीं मिला कोई खरीदार, नीलामी की अगली तारीख जल्‍द होगी तय

कर्ज विवाद में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के स्वामित्व वाली बंद पड़ी किंगफि‍शर एयरलाइंस को SBI के नेतृत्‍व में कर्ज देने वाले बैंकों के समूह ने गुरुवार को विमानन कंपनी के मुख्यालय- किंगफि‍शर हाउस की नीलामी शुरू की थी। आगे पढ़ें

For Pollution Only: दिल्ली में डीजल गाड़ियों के बाद टू-व्हीलर पर संकट, बीएस-3 वाले नए मॉडल्स का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ऑड-ईवन के बाद केजरीवाल सरकार ने नया फॉर्मूला लागू किया है। इसके तहत दिल्ली में 1 अप्रैल से बीएस-3 वाले टू-व्हीलर मॉडल्स का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। सरकार के इस फैसले से दिल्ली वाले बजाज वी15, सुजुकी एक्सेस और हयाते के अलावा रॉयल एनफील्ड की हिमालयन को नहीं खरीद सकेंगे। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें-

आखिर आमिर ने क्यों कहा, वो कहेंगे तो शादी कर लेंगे सलमान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने कहा है कि अगर वह अपनी पूरी कोशिश करें तो सलमान खान को शादी के लिए मना सकते हैं। आगे पढ़ें

क्या रितिक ने किया था कंगना को शादी के लिए प्रपोज!

ख़बरों के अनुसार रितिक ने कंगना को शादी के लिए प्रपोज किया था। अखबार के मुताबिक एक करीबी दोस्त ने रितिक और कंगना के रिश्ते के बारे में खुलासा किया है। दोस्त के मुताबिक ये कहानी 2010 में आई फिल्म 'काइट्स' से शुरू हुई। को-एक्टर्स कंगना और रितिक बड़ी जल्दी अच्छे दोस्त बन गए। इनकी दोस्ती तब शुरू हुई जब रितिक की शादी टूटने की कगार पर थी और कंगना भी कई परेशानियों से जूझ रही थीं। यही नहीं रितिक ने अपनी फिल्म 'कृष-3' में काम करने के लिए कंगना को 6 महीने तक मनाया था। 'कृष-3' की शूटिंग के दौरान रितिक ने कंगना को बताया था कि सुजैन और उनके बीच कोई रिश्ता नहीं बचा है।

खेल की खबरें-

World T20: इंग्लैंड के लिए मुश्किल होगा द. अफ्रीका के सामने टिकना

टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का अभियान शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से शुरू होगा। शुक्रवार को ग्रुप-1 में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। आगे पढ़ें

World T20: छक्कों के शतक के करीब पहुंचे गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल टी-20 फॉरमेट में छक्कों के शतक के करीब पहुंच गए हैं। गेल ने बुधवार को इंग्लैंड के साथ हुए विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में अपनी 100 रनों की नाबाद पारी के दौरान 11 छक्के लगाए। अब उनके नाम 98 छक्के हो चुके हैं। आगे पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement