Friday, April 19, 2024
Advertisement
Good News

शादियों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगी रोक, सरकारी विभागों और शिक्षण संस्थानों में भी इस्तेमाल पर प्रतिबंध

यह आदेश पिछले हफ्ते 7 सितंबर को जारी कर दिया गया था

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: September 14, 2018 16:46 IST
Bengaluru moves towards plastic free weddings- India TV Hindi
Bengaluru moves towards plastic free weddings

नई दिल्ली। प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की ओर कदम बढ़ाते हुए कर्नाटक में बड़ा कदम उठाया गया है। कर्नाटक के बैंगलुरू की महानगर पालिका ने अपने क्षेत्र के लिए आदेश जारी करते हुए शादियों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह आदेश पिछले हफ्ते 7 सितंबर को जारी कर दिया गया था।

इस आदेश के जारी होने से एक दिन पहले ही कर्नाटक सरकार ने भी सभी सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड और शिक्षण संस्थानों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। कर्नाटक सरकार की तरफ से इससे पहले भी 2016 में प्लास्टिक बैग, बैनर, फ्लैक्स, झंडे, प्लेट, कप, चम्मच, स्ट्रॉ, कैरी बैग, और प्लास्टिक शीट्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

पिछले हफ्ते शादियों में प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर जो आदेश जारी हुआ है उसे लागू करने को लेकर बैंगलुरू महानगर पालिका ने शादियां करवाने वाले बैंक्वेट हॉल और मंडपों को निर्देश जारी किया है और आदेश को सख्ति से लागू करने को कहा है। आदेश को लागू करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध का भी निर्देश है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Good News News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement