Friday, April 19, 2024
Advertisement

आखिरकार यूजर्स को मिला वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिस कॉलिंग फीचर का सबको बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था, वह अब वाकई मिल रहा है। वॉट्सऐप का एक अपडेटेड वर्शन रिलीज़ हो गया है, जिसे इन्स्टॉल कर

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 24, 2015 14:06 IST
- India TV Hindi

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिस कॉलिंग फीचर का सबको बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था, वह अब वाकई मिल रहा है। वॉट्सऐप का एक अपडेटेड वर्शन रिलीज़ हो गया है, जिसे इन्स्टॉल कर आप वॉट्सऐप कॉलिंग शुरू कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वॉट्सऐप की वेबसाइट या ब्लॉग पर यह वर्शन उपलब्ध नहीं है। इससे पहले भी वॉट्सऐप ने थोड़े-थोड़े वक्त के लिए यह अपडेट रिलीज़ किया था, लेकिन इस बार कोई भी यूजर इस फीचर को ऐड कर सकता है।

कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेट कैसे करें:

1. कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेट करने के लिए लेटेस्ट वर्शन को आप यहां क्लिक कर (https://nbt.in/whatsappcall) डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए अपनी सिक्यॉरिटी सेटिंग्स में जाएं और Unknown Sources से ऐप डाउनलोड करने की सेटिंग को चुनें।

2. उसके बाद यह ऐप इन्स्टॉल कर लें। आपका पुराना वर्शन अपडेट हो जाएगा।
3. अब आपके जिस दोस्त के पास वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेटेड है, वह आपको वॉट्सऐप से कॉल करेगा और आप कॉल अक्सेप्ट कर लेंगे तो आपके पास भी यह फीचर आ जाएगा। कॉल आने पर बाईं तरफ के हरे बटन को स्लाइड करके दाईं तरफ के लाल बटन तक ले जाकर कॉल रिसीव करें।
4. कॉल खत्म होने के बाद यह फीचर खुद-ब-खुद ऐड हो जाएगा जिसके बाद ये दो नई चीज़ें आपको वॉट्सऐप में देखने को मिलेंगी। अगर कॉल काटने के बाद आपकी स्क्रीन पर ये फीचर न दिखें तो दो-तीन बार ऐप को री-स्टार्ट करें। फिर भी न आए तो अपना फोन री-स्टार्ट करें। फीचर्स दिखने लगेंगे।

इसकी टेस्टिंग करते वक्त हमने पाया कि यह फीचर ऐक्टिवेट हो जाने के बाद किसी भी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को कॉल किया जा सकता है। लेकिन जिनके पास इस ऐप्लिकेशन का 2.11.561 वर्शन है, उन्हीं के पास यह फीचर ऐक्टिवेट होगा। बाकी सब को सिर्फ कॉल्स जा सकती हैं। जिनका वर्शन अपग्रेडेड नहीं है उनके पास ऐसा मेसेज आएगा।

आपको बता दें कि इसे इस्तेमाल करते समय हमें कोई दिक्कत नहीं आई। लेकिन चूंकि यह थर्ड पार्टी सोर्स का ऐप है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है।

इस बड़े फीचर के अलावा वॉट्सऐप ने एक छोटा-सा फीचर और ऐड किया है। इसमें वह कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट्स सजेस्ट कर रहा है जिन्हें आप वॉट्सऐप जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement