Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Bariatric Surgery: मोटापा कम करने वाली बैरिएट्रिक ऑपरेशन से हुई महिला की मौत, जानें इस सर्जरी को कराने के फायदे और नुकसान

Bariatric Surgery: हाल ही में तुर्की में एक महिला की बैरिएट्रिक ऑपरेशन कराने के दौरान मौत हो गई। चलिए आपको बताते हैं बैरिएट्रिक सर्जरी कब की जाती है। साथ ही इसे कराने के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं।

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Updated on: November 30, 2022 18:24 IST
बैरिएट्रिक ऑपरेशन- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बैरिएट्रिक ऑपरेशन

देश-दुनिया में इन दिनों मोटापे से ग्रसित पीड़ितों की संख्या काफी बढ़ी है। हद से ज़्यादा मोटापा बढ़ने पर लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों से घिर जाते हैं। आपको बता दें मोटापा डायबटीज़, स्लीप, गठिया, हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसी कई घातक बीमारियों को जन्म देता है। इसलिए, अपने शरीर को हमेशा स्वस्थ और सिमित वजन में रखना चाहिए। इन दिनों लोगों में मोटापा बढ़ने का सबसे मुख्य कारण अनियमित जीवनशैली और गलत खान पान है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी दिनचर्या पर ध्यान देते हैं। एक्सरसाइज़, योग के आलावा सही डाइट भी फॉलो करते हैं। बावजूद इसके मोटापे का कहर उन पर हावी रहता है और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं होती। 

मरीज के बढ़ते हुए वजन को कम करने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी की जाती है। बेरिएट्रिक सर्जरी वजन कम करने में बेहद फायदेमंद साबित हुई है। लेकिन हाल ही में तुर्की की एक महिला की बैरिएट्रिक सर्जरी के दौरान ही मौत हो गयी। यह महिला आयरलैंड से अपन इलाज़ कराने गई थी। हालांकि, अभी तक उसके मौत के पीछे की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। तो चलिए आज हम आपको बताए हैं कि आखिर बैरिएट्रिक सर्जरी कब और किन हालत में कारण चाहिए। साथ ही इसे कराने के बाद किन चीज़ों से सावधानी बरतनी चाहिए। 

बैरिएट्रिक सर्जरी क्या है?

बैरिएट्रिक सर्जरी बढ़ते वजन को कम करने वाली सर्जरी है। यह सर्जरी उन लोगों के लिए वरदान है, जो अपना बढ़ा हुआ वजन सामन्य तरीकों से नहीं काम कर पाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन लोगों का बीएमआई 35 से 40 के बीच में होता है, वो लोग  बैरिएट्रिक सर्जरी करवा सकते है। ऐसे में अगर आपका वजन बढ़ रहा है और बीएमआई 30 से ऊपर है तो आप इस सर्जरी के लिए डॉक्टर के पास जा सकते हैं।

बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद इन बातों का रखें ध्यान

जहाँ मरीज का ऑपरेशन हुआ है उस जगह को साफ़ और सूखा रखें।सर्जरी के बाद अपनी पट्टी को रोजाना बदलते रहे। सर्जरी के सात से दस दिनों के बाद टांके या स्टेपल को हटा दिया जाता है। इस ऑपरेशन के बाद टाइट कपडे पहनने से बचें।जब तक आपके डॉक्टर न कहें, तब तक आप किसी स्विमिंग पूल, हॉट टब या बाथटब में न जाएँ। सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक लिक्विड डाइट लें। सर्जरी के 3 महीने बाद ही योग या एक्सरसाइज़ शुरूकरें। मरीज के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए डॉक्टर विटामिन और खनिज की खुराक लेने की सलाह दे सकते है। 

Fennel- Cumin Tea: मोटापे से छुटकारा पाने के लिए रोज़ाना सुबह इस चाय का करें सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी ये बीमारियां भी होंगी दूर

बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद हो सकती हैं ये परेशानियां

  1. सांस लेने तकलीफ 
  2. दिल संबंधी बीमारी 
  3. दवा का नकारात्मक असर 
  4. पेट में जलन
  5. पेट में अल्सर
  6. गैस्ट्रिक समस्या
  7. किडनी खराब होना
  8. दस्त होना
  9. पेट में अधिक भोजन रहने पर उल्टी होना

देश में लोग हो रहे हैं मोटापे का शिकार, स्वामी रामदेव से जानें इस कम करने का आयुर्वेदिक उपाय

भारत में बैरिएट्रिक सर्जरी कराने का खर्च

भारत में बैरिएट्रिक सर्जरी कराने का खर्च लगभग 350000 से 500000 तक हो सकता है। हालांकि भारत में बहुत से बड़े अस्पताल के डॉक्टर है जो बैरिएट्रिक सर्जरी का इलाज करते है। लेकिन सभी अस्पतालों में बैरिएट्रिक सर्जरी का खर्च अलग-अलग आ सकता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Vitamin D Deficiency: सर्दियों के मौसम में ये फूड्स करेंगे 'विटामिन डी' की कमी को पूरा, आज से ही करें अपनी डाइट में शामिल

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement