Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. World Cup 2019: अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक

World Cup 2019: अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 09, 2019 9:07 IST
  • न्यूजीलैंड ने कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है।
    Image Source : Getty Images

    न्यूजीलैंड ने कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है।

  • टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 42.1 ओवरों में 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। अफगानिस्तान की ओर से  हसमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा 5 और लाकी फर्ग्यूसन ने 4 विकेट झटके। 
    Image Source : Getty Images

    टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 42.1 ओवरों में 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। अफगानिस्तान की ओर से  हसमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा 5 और लाकी फर्ग्यूसन ने 4 विकेट झटके। 

  • जवाब में न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर 172 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 99 गेंदों में नाबाद 79 बनाए जिसमें नौ चौके शामिल थे। वहीं, रॉस टेलर ने 48 रन की पारी खेली। 
 
    Image Source : Getty Images

    जवाब में न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर 172 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 99 गेंदों में नाबाद 79 बनाए जिसमें नौ चौके शामिल थे। वहीं, रॉस टेलर ने 48 रन की पारी खेली। 

     

  • अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम ने 3 विकेट लिए। वहीं, जेम्स नीशम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। नीशम इस वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले मिशेल स्टॉर्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।
 
    Image Source : Getty Images

    अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम ने 3 विकेट लिए। वहीं, जेम्स नीशम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। नीशम इस वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले मिशेल स्टॉर्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।