Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. जन्मदिन विशेष: सुनील गावस्कर के क्रिकेट करियर की यादगार तस्वीरें

जन्मदिन विशेष: सुनील गावस्कर के क्रिकेट करियर की यादगार तस्वीरें

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 10, 2018 14:44 IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सफलतम ओपनरों में से एक सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गए हैं। सुनील गवास्कर टेस्ट मैचों में 10 हजार रन और 30 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। वो 70 और 80 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी थे।

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सफलतम ओपनरों में से एक सुनील गावस्कर आज 69 साल के हो गए हैं। सुनील गवास्कर टेस्ट मैचों में 10 हजार रन और 30 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। वो 70 और 80 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी थे।

  • गावस्कर अपनी मजबूत तकनीक, आत्मविश्वास और अच्छे प्रदर्शन की वजह से दिग्गज गेंदबाजों गैरी सोबर्स, एंडी रोबर्ट्स, मिचेल होल्डिंग और जोएल गार्नर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। 

    गावस्कर अपनी मजबूत तकनीक, आत्मविश्वास और अच्छे प्रदर्शन की वजह से दिग्गज गेंदबाजों गैरी सोबर्स, एंडी रोबर्ट्स, मिचेल होल्डिंग और जोएल गार्नर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। 

  • साल 1971 में भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज गया तब भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने डेब्यू किया। 5 मैचों के 8 पारियों में गावस्कर का स्कोर 65, 67, 116, 64, 01, 117, 124, 220 रहा। इस सीरीज में तीन बार नाबाद रहते हुए गावस्कर ने कुल 774 रन बनाए और 23 सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ हार की तस्वीर को जीत में बदला। 
 

    साल 1971 में भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज गया तब भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने डेब्यू किया। 5 मैचों के 8 पारियों में गावस्कर का स्कोर 65, 67, 116, 64, 01, 117, 124, 220 रहा। इस सीरीज में तीन बार नाबाद रहते हुए गावस्कर ने कुल 774 रन बनाए और 23 सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ हार की तस्वीर को जीत में बदला। 

     

  • 1986-87 में भारत में खेले गए तीन मैचों के सीरीज के पहले मैच में सुनील गावस्कर ने एक शानदार पारी के साथ शुरूआत की। गावास्कर ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 302 गेंदों में 176 रनों की शानदार पारी खेली। 

    1986-87 में भारत में खेले गए तीन मैचों के सीरीज के पहले मैच में सुनील गावस्कर ने एक शानदार पारी के साथ शुरूआत की। गावास्कर ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 302 गेंदों में 176 रनों की शानदार पारी खेली। 

  • सुनील गावस्कर ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में बहुत सारे विश्व रिकॉर्ड बनाए। 90 के दशक में इनमें से बहुत सारे रिकॉर्ड्स को क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा।

    सुनील गावस्कर ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में बहुत सारे विश्व रिकॉर्ड बनाए। 90 के दशक में इनमें से बहुत सारे रिकॉर्ड्स को क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा।