Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इंटरनेशनल
  4. भारतीय रेलवे की शान बनी तेजस, ये होंगी सुविधाएं

भारतीय रेलवे की शान बनी तेजस, ये होंगी सुविधाएं

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: August 01, 2016 18:53 IST
  • हाल ही में खबर आई हैं कि, भारत की सबसे शानदार ट्रेन
    हाल ही में खबर आई हैं कि, भारत की सबसे शानदार ट्रेन "तेजस" 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर चलने की पूरी संभावना हैं। इस ट्रेन को यात्रियों की सुविधाएं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं, खासकर यात्रियों के लिए मनोरंजक और आनंददायक बनाने के लिए इसमे अनेको सुविधाएं इस प्रकार होंगी देखिएं।
  • यह तेजस ट्रेन लगभग 200 की स्पीड से चलेगी साथ ही ट्रेन रोकने के लिए मजबूत ब्रेक सिसटम भी होगा।
    यह तेजस ट्रेन लगभग 200 की स्पीड से चलेगी साथ ही ट्रेन रोकने के लिए मजबूत ब्रेक सिसटम भी होगा।
  • तेजस लगभग 130 कि.मी. की रफ्तार से दिल्ली से मुंबई की दूरी को 10 घंटे में पूरा करेगी।
    तेजस लगभग 130 कि.मी. की रफ्तार से दिल्ली से मुंबई की दूरी को 10 घंटे में पूरा करेगी।
  • मेट्रो की तरह, आने वाले स्टेशन का नाम दिखेगा और कितना समय लगेगा, कितनी दुरी पर हैं ये भी दिखेगा।
    मेट्रो की तरह, आने वाले स्टेशन का नाम दिखेगा और कितना समय लगेगा, कितनी दुरी पर हैं ये भी दिखेगा।
  • तेजस ट्रेन में कॉफी और टी वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी।
    तेजस ट्रेन में कॉफी और टी वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी।
  • सीट 105 डिग्री तक झुक सकेगी तथा सीट कुशन सीस्टम की तरह आरामदायक होगी।
    सीट 105 डिग्री तक झुक सकेगी तथा सीट कुशन सीस्टम की तरह आरामदायक होगी।
  • हर सीट के पीछे एलईडी लगा होगा, यात्री बीना किसी को परेशान किए ईयरफोन लगा कर फिल्म देख सकेगा।
    हर सीट के पीछे एलईडी लगा होगा, यात्री बीना किसी को परेशान किए ईयरफोन लगा कर फिल्म देख सकेगा।
  • तेजस के डिब्बों में वाई-फाई की सुविधा और इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट भी होंगे।
    तेजस के डिब्बों में वाई-फाई की सुविधा और इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट भी होंगे।
  • तेजस के डिब्बों में वाई-फाई की सुविधा और इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट भी होंगे।
    तेजस के डिब्बों में वाई-फाई की सुविधा और इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट भी होंगे।
  • तेजस ट्रेन में कॉफी और टी वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी।
    तेजस ट्रेन में कॉफी और टी वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी।