Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. निदा फ़ाज़ली: इश्क करके जिंदगी को समझाने वाला कहीं चला गया

निदा फ़ाज़ली: इश्क करके जिंदगी को समझाने वाला कहीं चला गया

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: February 09, 2016 17:00 IST
  • उर्दू के मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली की सोमवार को करीब 1130 बजे दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।
    उर्दू के मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली की सोमवार को करीब 1130 बजे दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।
  • 78 साल के निदा का नाम दुनिया के बेहतरीन और मशहूर शायरों में शुमार है।
    78 साल के निदा का नाम दुनिया के बेहतरीन और मशहूर शायरों में शुमार है।
  • निदा न सिर्फ ऊर्दू अदब के बड़े शायर थे बल्कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के भी कई हिट गानें लिखे थे।
    निदा न सिर्फ ऊर्दू अदब के बड़े शायर थे बल्कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के भी कई हिट गानें लिखे थे।
  • बीते हफ्ते वो गोरखपुर के पास एक मुशायरे में शामिल हुए थे।
    बीते हफ्ते वो गोरखपुर के पास एक मुशायरे में शामिल हुए थे।
  • निदा फ़ाज़ली के पिता भी शायर थे जिनके कारण उन्हें भी बचपन से शायरी में दिलचस्पी होने लगी थी।
    निदा फ़ाज़ली के पिता भी शायर थे जिनके कारण उन्हें भी बचपन से शायरी में दिलचस्पी होने लगी थी।
  • उनका बचपन ग्वालियार में बीता और वहीं से उन्होंने शिक्षा भी हासिल की।
    उनका बचपन ग्वालियार में बीता और वहीं से उन्होंने शिक्षा भी हासिल की।
  • सोमवार को उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था,  लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कर गए।
    सोमवार को उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कर गए।
  • जगजीत सिंह का गाया हुआ गाना होश वालों को खबर क्या....निदा फ़ाज़ली ने ही लिखा था।
    जगजीत सिंह का गाया हुआ गाना होश वालों को खबर क्या....निदा फ़ाज़ली ने ही लिखा था।
  • असहिष्णुता पर बोलते हुए निदा फ़ाज़ली ने कहा था कि यह सिर्फ 100 लोगों का खेल है।
    असहिष्णुता पर बोलते हुए निदा फ़ाज़ली ने कहा था कि यह सिर्फ 100 लोगों का खेल है।
  • ऐसा माना जाता है कि सूरदार की एक कविता ने निदा को शायर बनने को प्रेरित किया था।
    ऐसा माना जाता है कि सूरदार की एक कविता ने निदा को शायर बनने को प्रेरित किया था।