Friday, March 29, 2024
Advertisement

'द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावती' के निर्माता ने दूसरा ट्रेलर स्वर्गीय राम जेठमलानी को किया समर्पित!

'द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावती' 30 सिंतबर से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 13, 2019 13:58 IST
'द वर्डिक्ट-स्टेट...- India TV Hindi
'द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावती' के निर्माता ने दूसरा ट्रेलर स्वर्गीय राम जेठमलानी को किया समर्पित!

मुंबई: हाल ही में 'द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावती' के निर्माताओं ने सीरीज का एक नया ट्रेलर जारी किया, जो भारत के सबसे मशहूर डिफेंस लॉयर स्वर्गीय राम जेठमलानी को समर्पित है। सीरीज के पहले ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर काफी बज़ बनाया था, दूसरे ट्रेलर से लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

दूसरा ट्रेलर वर्ष 2019 से शुरू होता है जब एक पत्रकार श्री जेठमलानी से नानावटी मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए आता है और फिर कथा वर्ष 1959 में शिफ्ट होती है l फिर ट्रेलर धीरे-धीरे कावास मानेकशॉ नानावती की पत्नी और सिंधी व्यापारी प्रेम आहूजा के बीच अवैध संबंधों की ओर बढ़ता है तब ट्रेलर नानावती के वकील और अभियोजन पक्ष के मुकदमे को जीतने के प्रयासों को दिखाता है, इस ट्रेलर में प्रेस की भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई गयी।

विभिन्न प्लेटफार्मों से कलाकार के.एम की नानवटी की कहानी डिजिटल स्पेस से सबके सामने प्रदर्शित करेंगे l दर्शक अब केवल उस मामले की रोमांचकारी सवारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसने राष्ट्र को विभीन सोच में दाल दिया था l दूसरा ट्रेलर देख अब दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है l

यह रोचक कहानी 30 सिंतबर से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Also Read:

सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में पूरे किए 9 साल, 'दबंग' से 'दबंग 3' तक ऐसा रहा सफर

अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के हाथ पर किया किस, वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान ने बेटे अबराम और गणपति विसर्जन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement