Friday, March 29, 2024
Advertisement

'लगे रहो मुन्ना भाई' की स्टार कास्ट संजय दत्त, विद्या बालन और अरशद वारसी प्राजक्ता कोली से करेंगे मुलाक़ात!

प्राजक्ता को यूट्यूब चैनल पर 'Mostly Sane' के नाम से भी जाना जाता है, वह अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और क्राउड-पुलिंग कंटेंट के लिए बेहद लोकप्रिय हैं। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 24, 2019 20:27 IST
'लगे रहो मुन्ना भाई' की...- India TV Hindi
'लगे रहो मुन्ना भाई' की स्टार कास्ट संजय दत्त, विद्या बालन और अरशद वारसी प्राजक्ता कोली से करेंगे मुलाक़ात!

मुंबई: अभी हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि 'लगे रहो मुन्ना भाई' की स्टार कास्ट, संजय दत्त, विद्या बालन, अरशद वारसी और बोमन ईरानी इस साल गांधी जयंती के अवसर पर एक नई यूट्यूब ओरिजनल श्रृंखला के लिए रीयूनियन कर रहे हैं। इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का उत्साह देखने मिल रहा है और ऐसा इसलिए भी है क्योंकि फिल्म से लाखों दर्शकों की अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं। प्रशंसकों के उत्साह के स्तर को बढ़ाने के लिए अब एक और घोषणा कर दी गयी है। इस विशेष चैट में अब फ़िल्म की स्टारकास्ट के साथ इंटरनेट सेंसेशन और मिलेनियम पसंदीदा 'प्राजक्ता कोली' का नाम भी जुड़ गया है।

प्राजक्ता जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल पर 'Mostly Sane' के नाम से भी जाना जाता है, वह अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और क्राउड-पुलिंग कंटेंट के लिए बेहद लोकप्रिय हैं। 'लगे रहो मुन्ना भाई' की कास्ट के साथ उनकी जुगलबंदी की घोषणा ने प्रशंसकों को इतना उत्साहित कर दिया है कि यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

हालांकि, 'लगे रहो मुन्ना भाई' (2006) की रिलीज को एक दशक से अधिक का समय हो गया है, लेकिन गांधीगिरी का कांसेप्ट आज भी जनता की भावना पर हावी है। इसलिए जब गांधी जयंती पर विशेष सेगमेंट की योजना बनाई जा रही थी, तो टीम ने कॉमेडी के कलाकारों की तरफ रुख करने का फैसला किया, जिसमें संजय दत्त, विद्या बालन, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और दिलीप प्रभाकर जैसे उम्दा कलाकार शामिल है।

रिलीज के लगभग 13 साल बाद 'लगे रहो मुन्ना भाई' का जादू फिर से देखने मिलेगा और यह सभी 'मुन्ना भाई' के प्रशंसकों के लिए एक यादगार लम्हा साबित होने वाला है, क्योंकि वे मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को फिर से एक ही मंच पर एक साथ देख सकेंगे।

मुन्ना भाई के कलाकारों को एक विशेष चैट शो के लिए एक साथ लाने के आईडिया के साथ निर्माताओं से संपर्क किया गया था। जब अभिनेताओं ने यह आईडिया सुना, तो वे एक साथ आने और फिल्म की यादों को ताज़ा करने के लिए ख़ासा उत्साहित महसूस कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में मुंबई के एक उपनगरीय स्टूडियो में बिना किसी तैयारी के इस विशेष चैट के लिए शूटिंग की है।

इनपुट- एजेंसी

Also Read:

पीएम मोदी ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी

Dream Girl Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Web Series News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement