Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'राम सिया..' सीरियल के मेकर्स ने दी सफाई, कहा- 'भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना...'

'राम सिया के लव कुश' 'गलत धार्मिक जानकारी' फैलाने के लिए विवादों के घेरे में आ गया है।

IANS Written by: IANS
Updated on: September 15, 2019 22:16 IST
Ram Siya Ke Luv Kush- India TV Hindi
Ram Siya Ke Luv Kush

मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक 'राम सिया के लव कुश' 'गलत धार्मिक जानकारी' फैलाने के लिए विवादों के घेरे में आ गया है। वायाकॉम18 ने अब यह कहते हुए बयान जारी किया है कि उनका उद्देश्य किसी विशेष समूह की भावनाओं को चोट पहुंचाने का नहीं है। 

14 सितंबर को जारी एक बयान में वायाकॉम18 के एक प्रवक्ता ने कहा, "रामायण एक महाकाव्य है जो अपनी सूक्ष्म कहानियों के माध्यम से भारतीय मूल्यों की प्रशंसा विशेष रूप से करती है। 'राम सिया के लव कुश' कैमरे के माध्यम से इस महाकाव्य को सामने लाने का हमारा प्रयास है जिसके बारे में पहले कभी नहीं दिखाया गया है और इस प्रकार यह आज के जमाने और हर पीढ़ी के लिए सामयिक है।"

ये भी पढ़ें: 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म में नज़र आएंगे रणबीर कपूर?

इसमें आगे कहा गया, "इस शो की कहानी को रामायण पर आधारित विभिन्न किताबों, लेखों से लिया गया है और हमारा मकसद किसी भी विशेष समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं है।"

ये है पूरा मामला

यह बयान तब सामने आया जब 11 सितंबर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'राम सिया के लव कुश' के माध्यम से 'गलत धार्मिक जानकारी' फैलाने, महर्षि वाल्मीकि की छवि बिगाड़ने व धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए कलर्स टीवी को एक नोटिस जारी किया गया।

गायक से राजनीतिज्ञ बने हंस राज हंस ने भी कथित रूप से वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस पर बैन लगाने को कहा है।

वाल्मीकि समुदाय ने इससे पहले पंजाब में विरोध प्रदर्शन किया था जिसमें एक युवक को गोली मार दी गई थी, लेकिन बाद में उसका ऑपरेशन भी किया गया था।

Also Read:

Doordarshan के 60 साल हुए पूरे, ये Videos देख आ जाएगी गुज़रे ज़माने की याद

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने सोनम कपूर को देखकर क्यों कहा- आज तो ट्रेन रोक देंगी!

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement