Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

एक बार फिर से कृष्णा बनेंगे नीतीश भारद्वाज

भारद्वाज ने आशुतोष गोवारिकर की 2016 में आई फिल्म 'मोहेनजोदारो' में अभिनय किया था।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 23, 2019 22:55 IST
एक बार फिर से कृष्णा...- India TV Hindi
एक बार फिर से कृष्णा बनेंगे नीतीश भारद्वाज

नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में लंबे समय तक हिंदू देवता कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नीतीश भारद्वाज आगामी नाटक में अपने 1980 के दशक के किरदार में फिर से दिखाई देंगे। थियेटर निर्देशक अतुल सत्य कौशिक के एक नाटक 'चक्रव्यूह' में भारद्वाज ने आधुनिक जीवन पर लागू महाभारत के सवालों का जवाब दिया है।

56 वर्षीय अभिनेता ने फोन पर आईएएनएस से कहा, "मैं हमेशा मानता हूं कि महाभारत की कहानियां आज की कलयुग के लिए भी प्रासंगिक हैं और 1988-1990 के टेलीविजन सीरीयल में मेरे द्वारा निभाए गए कृष्ण के चरित्र को समझने के लिए मैंने उन पर आधारित कई किताबों का अध्ययन किया था।"

भारद्वाज ने आशुतोष गोवारिकर की 2016 में आई फिल्म 'मोहेनजोदारो' में अभिनय किया था।

'चक्रव्यूह' को शनिवार को दिल्ली में श्री राम सेंटर फॉर परफॉमिर्ंग आर्ट्स और रविवार को रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement