
बिग बॉस का 13 सीजन काफी तेड़ा है। हर सीजन की तरह इस सीजन भी लड़ाई-झगड़े होते रहे हैं। मगर पहली बार बिग बॉस के किसी सीजन को 5 हफ्तों तक बढ़ाया गया है। बीते सप्ताह तबीयत खराब होने की वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी को घर से बाहर जाना पड़ा। मगर वह ठीक होने के बाद दोबारा बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। देवोलीना ने घर में एंट्री को खुद कंफर्म किया है।
फैन्स से ट्विटर पर बात करते हुए देवोलीना ने कहा- वह घर से वापिस आ गई हैं लेकिन जल्द ही बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री करेंगी। देवोलीना ने ट्वीट में लिखा- जो होना था सो हो गया। लेकिन मैं घर में वापिस आउंगी और जल्द ही वापिसी करुंगी अब मुझे दोबारा एंट्री का कारण भी मिल गया है।
It was https://t.co/cYdrZEz44k had to happen so happened.But I will bounce back & will surely join the house asap & now I have all the great reasons to be back❤️🙏🏻🌟 #gratitude #BB13 https://t.co/3wo0rsKTrX
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 1, 2019
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 1, 2019
❤️🤗Appreciate🙏🏻🌸 https://t.co/MAOiXXjOGp
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 1, 2019
आपको बता दें देवोलीना को टास्क के दौरान कमर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।
देवोलीना ने दूसरी बार बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई के साथ एंट्री की थी। बिग बॉस के घर में उनकी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही थी।