Thursday, April 18, 2024
Advertisement

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे ने किया मीका सिंह का सपोर्ट, कहा- 'ये सब दादागिरी है...'

पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर मीका सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल गए थे, जिसके बाद उन पर बैन लगाया गया था।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 23, 2019 9:40 IST
Shilpa Shinde and Mika Singh- India TV Hindi
Shilpa Shinde and Mika Singh

Bigg Boss 11 की विनर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने खुद को नेगेटिविटी से दूर रखने के लिए इस साल की शुरुआत में ट्विटर को अलविदा कह दिया था। इस वजह से उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा था। शिल्पा ने कहा था कि जब तक वह जिंदा हैं, वह कभी ट्विटर पर वापसी नहीं करेंगी, लेकिन ऐसा लगता है कि वह खुद को सोशल मीडिया से दूर नहीं रख पा रही हैं। 

शिल्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो शिल्पा के फैन पेज पर शेयर किया गया है। इसमें टीवी एक्ट्रेस कह रही हैं, 'किसी को अधिकार नहीं है कि वह आपको बैन कर सके। FWICE को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वर्कर्स का शोषण होना बंद हो। हमारे देश में कई लोग इस तरह की समस्याओं को सुलझाने के लिए मौजूद हैं। आपको इन जैसे (FWICE) लोगों से डरने की जरूरत नहीं है।'

'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरे साथ-साथ कई एक्टर्स आपके साथ काम करेंगे। आप बैन शब्द को ज्यादा तवज्जो मत दीजिए। FWICE, कोई हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट नहीं है, जिसके पास किसी को बैन करने का अधिकार हो। आइये, ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होते हैं। ये सब दादागिरी है और कुछ नहीं।'

गौरतलब है कि मीका सिंह ने हाल ही में कराची में परफॉर्म किया था। उनका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उन्हें पाकिस्तान में गाना गाने को लेकर ट्रोल करने लगे। यह विवाद इतना बढ़ गया कि AICWA and FWICE ने मीका को बैन कर दिया। 

इस पर मीका सिंह ने लिखित रूप से माफी मांगी और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बहुत दिन पहले उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वह उस वक्त पाकिस्तान गए, जब आर्टिकल 370 के लिए फैसला आया। ऐसे में पाक से संबंध खराब होने के चलते लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। मीका ने कहा कि उन्होंने गलती की और इसके लिए माफी भी मांगी है। हालांकि, इसके बाद मीका के ऊपर से बैन हटा दिया गया है। 

Also Read:

पाकिस्तान में परफॉर्म करना मीका सिंह को पड़ा महंगा, अब भारतीय सिने एसोसिएशन ने लगाया बैन

फेडरेशन ने मीका सिंह से हटाया बैन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में झुंझलाकर सिंगर ने दिया ये बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement