Friday, April 26, 2024
Advertisement

आइटम क्वीन के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा ने कहा 'गानों को आइटम सॉन्ग का टैग नहीं देना चाहिए'

मलाइका ने मंगलवार सोफी चौधरी के नए गाने 'अज नई सौना' के लॉन्च पर मीडिया के साथ अपने विचार साझा किए।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 07, 2019 16:22 IST
मलाइका अरोड़ा- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मलाइका अरोड़ा

मुंबई: अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा का कहना है कि बॉलीवुड गानों को आइटम सॉन्ग के रूप में वर्णित नहीं करना चाहिए। उन्हें किसी तरह का टैग या लेबल नहीं देना चाहिए। मलाइका ने बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग किए हैं, जिनमें 'छईया छईया', 'माही वे', 'काल धमाल', 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'अनारकली डिस्को चली' शामिल है। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि हमें गीतों को टैग नहीं करना चाहिए या उन्हें आइटम गीत के रूप में लेबल नहीं करना चाहिए। मैंने बहुत सारे गीतों में काम किया है और एक चीज जो मैं बताना चाहूंगी कि मैं कभी नहीं मानती कि मुझे लेकर कोई धारणा बन गई है।"

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा वहीं काम किया, जो करना चाहती थी। मैंने हमेशा गानों को तभी चुना जब पूरी कहानी समझी, लेकिन कोई अगर आइटम नंबर करने से पहले ये सोचता है कि उसे लेकर धारणा बन जाएगी, तो उसे आगे आकर बोलना चाहिए लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे उन गानों में काम करने में बहुत मजा आया।"

मलाइका ने मंगलवार सोफी चौधरी के नए गाने 'अज नई सौना' के लॉन्च पर मीडिया के साथ अपने विचार साझा किए।

Also Read:

डायरेक्टर आदित्य ने बताई फिल्म 'उरी' के फेमस डॉयलॉग 'How's the josh' के पीछे की पूरी कहानी

गूगल से एड्रेस निकालकर अक्षय कुमार के घर में घुसा हरियाणा का छोरा, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके बताया अपने बीमार होने की वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement