Friday, April 26, 2024
Advertisement

अरमान मलिक पर बोले अमाल मलिक- मेरे लिए भाईचारा म्यूजिक के बाद आता है

 "अक्सर लोग कहते हैं कि मेरे गाने इसलिए हिट होते हैं क्योंकि उन्हें अरमान गाते हैं। मैं सारे गाने उनसे नहीं गवाता। मैं उनके साथ तभी काम करता हूं जब गाना सही हो।"

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 20, 2019 20:54 IST
अरमान मलिक-अमाल मलिक- India TV Hindi
अरमान मलिक-अमाल मलिक

मुंबई: अक्सर अपने भाई अरमान मलिक के लिए काम करने वाले गायक-संगीतकार अमाल मल्लिक का कहना है कि उनके पास संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं है। अमाल ने आईएएनएस को बताया, "अक्सर लोग कहते हैं कि मेरे गाने इसलिए हिट होते हैं क्योंकि उन्हें अरमान गाते हैं। मैं सारे गाने उनसे नहीं गवाता। मैं उनके साथ तभी काम करता हूं जब गाना सही हो।"

संगीतकार ने कहा, "ईमानदारी से कहूं, तो जब भी मेरे संगीत की बात आती है तो मैं बहुत ही हार्डकोर हूं क्योंकि जो गीत मैं बना रहा होता हूं अंतत: वो हमेशा याद रखा जाएगा। लेकिन हां, फायदा केवल इतना है कि वह मेरे भाई हैं और हम साथ में पले-बढ़े हैं। मैं समझता हूं कि बेस्ट इमोशन कैसे बाहर आएंगे और वह भी देखता है कि गीत कैसे बन रहा है।"

एक घटना के बारे में बताते हुए अमाल ने कहा, "वर्ष 2015 में, मैंने गीत 'चल वतन में है' की रचना की, जिसे टाइगर श्रॉफ और कृति (सॉन) पर फिल्माया गया था। अरमन ने इसे गाया लेकिन अंतिम रिकॉर्डिग में अरिजीत सिंह ने इसे गाया। उस समय अरमान की आवाज पर्याप्त नहीं थी कि वह गीत को पकड़ सके।"

उन्होंने कहा, "अब वह 23 साल का है और एक निश्चित परिपक्वता प्राप्त कर चुका है। मुझे पता है कि मैं उसके साथ ज्यादा काम करता हूं। लेकिन मेरा भाईचारा मेरे संगीत से पहले नहीं आता।"

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

आयुष्मान खुराना 'ड्रीमगर्ल' में बनेंगे रामलीला की सीता

पहली बार अर्जुन कपूर के साथ नजर आएं मलाइका अरोड़ा और अरबाज के बेटे अरहान खान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement