Thursday, April 25, 2024
Advertisement

रमन राघव 2.0

फिल्‍म की कहानी 60 के दशक के चर्चित साइको किलर रमन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की जिंदगी को बयां करती है।


Updated on: June 24, 2016 16:11 IST
Raman Raghav 2.0
Raman Raghav 2.0
  • फिल्म रिव्यू: Raman Raghav 2.0
  • स्टार रेटिंग: 3 / 5
  • पर्दे पर: June 24, 2016
  • डायरेक्टर: अनुराग कश्‍यप
  • शैली: थ्रिलर

क्‍या आज के दौर में मात्र 4 से 5 करोड़ मे कोई बेहतरीन फिल्‍म बनाई जा सकती है,जिसे बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज किया जा सके ? जीं हां, ऐसा संभव है और इस सवाल का जवाब हैं अनुराग कश्‍यप के निर्देशन में बनीं फिल्‍म रमन राघव 2.0, जो कि एक बेहतरीन साइको थ्रिलर है। अनुराग के निर्देशन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेहतरीन अभिनय ने फिल्‍म को शानदार बना दिया है हालांकि फिल्‍म का संपादन थोड़ा कमजोर नजर आता है।

अनुराग कश्‍यप के निर्देशन में बनीं रमन राघव 2.0 परत दर परत इस बात की खोज करती नजर आती है कि आखिर साइको किलर रमन मर्डर क्‍यों करता है? फिल्‍म की कहानी 60 के दशक के साइको किलर रमन से प्रभावित है,कलाकारों ने उम्‍दा काम किया है लेकिन संपादन थोड़ा कमजोर रह जाने से दर्शकों को फिल्‍म थोड़ी लंबी और बोझिल लग सकती है। दरअसल यह पूरी तरह से अनुराग कश्‍यप की अपनी स्‍टाइल में रचा गया सिनेमा है जिसमें सीन दर सीन कहानी को आगे बढ़ाया गया है,हर चैप्‍टर एक नई कहानी के साथ और चरित्रों के आपसी टकराव से रची बसीं एक डार्क साइको थ्रिलर स्‍टोरी।

कहानी :

फिल्‍म की कहानी 60 के दशक के चर्चित साइको किलर रमन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की जिंदगी को बयां करती है। रमन एक ऐसा साइको किलर जो हर हत्‍याकांड को बड़े ही अनोखे और हैरान कर देने वाले अंदाज में अंजाम देता है। एक तरफ रमन जैसा साइको किलर है जो खौफनाक हत्‍याकांड को अंजाम देता है दूसरी तरफ राघव (विकी कौशल) है जो इन हत्‍याकांड की जांच करके यह पता करने का प्रयास करता है कि आखिर साइको किलर ये हत्‍याएं करता क्‍यों हैं ? फिल्‍म में साइको किलर रमन का किरदार तो आपको हैरान करता ही है लेकिन इंस्‍पेक्‍टर राघव भी एक अजीब सी उलझन वाला किरदार ही है जिसे समझना उतना आसान नहीं है,उसकी अपनी सोच भी कम हैरान कर देने वाली नहीं है। फिल्‍म में सिम्‍मी का किरदार भी कहानी को रोमांचक मोड़ देने वाला है। कुल मिलाकर जब आप रमन राघव 2..0 देखते हैं तो इस बात को जानने की प्रबल जिज्ञासा रहती है कि आखिर साइको किलर इस तरह लगातार मर्डर आखिर क्‍यों करता है? अब इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको बॉक्‍स ऑफिस के बड़े परदे पर इस फिल्‍म को देखने जा सकते हैं।

अभिनय :

रमन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी ) के किरदार में नवाज ने अपने अभिनय को नए मुकाम पर ले गए हैं और साइको थ्रिलर किलर की भूमिका में उनको देख कर आपको अंदाज लग जाता है कि आखिर वो कितने बेहतरीन कलाकार हैं। उनका एक्‍सप्रेशन और संवाद अदायगी कमाल की है जो रमन के किरदार को विभत्‍स और जुगुप्‍सा से भरा बना देता है। एसीपी राघवन के किरदार को विकी कौशल ने बेहतर तरीके से निभाया है।

गीत संगीत

फिल्‍म की स्‍टोरी लाइन के अनुसार साइको थ्रिलर में गीत संगीत के लिए स्‍कोप कुछ कम था फिर भी उम्‍दा प्रयास किया गया है।

निर्देशन

अनुराग कश्‍यप कलाकारों से अभिनय करवाने में तो सफल रहे हैं,कहानी में सस्‍पेंश भी शानदार है लेकिन पटकथा के अनुसार फिल्‍म का संपादन कमजोर पड़ गया है जो फिल्‍म की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है। दरअसल संपादन कमजोर होने के चलते फिल्‍म से दर्शक का कनेक्‍ट थोड़ा कमजोर पड़ता नजर आता है और इसकी लंबाई कुछ अधिक हो गई है जिसे आसानी से कम किया जा सकता है। हालांकि अनुराग जिस तरह का डार्क शेड सिनेमा बनाए जाने के लिए जाने जाते हैं अगर उस लिहाज से तुलना करें तो अनुराग ने बेजोड़ और उम्‍दा काम किया है और रमन  के किरदार को जिस अंदाज में उन्‍होंने पेश किया है वह बेहद शानदार है।

क्‍यों देखें ?

 
अगर आप अनुराग कश्‍यप की स्‍टाइल में बनीं डार्क शेड सिनेमाई कहानी को पसंद करते हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी  के शानदार अभिनय को देखने की इच्‍छा रखते हैं तो रमन राघव 2.0 देखने के लिए आप सिनेमा हॉल जा सकते हैं। हालांकि फिल्‍म का संपादन कमजोर है और गीत संगीत के लिए इस फिल्‍म में कोई विशेष जगह नहीं हैं।

    

Advertisement
Advertisement
Advertisement