Friday, April 26, 2024
Advertisement

मस्तीजादे

Mastizaade movie review starring Sunny Leone,Tusshar Kapoor,Vir Das,Suresh Menon, Shaad Randhawasss, is here. Read it full.


Updated on: February 10, 2016 15:11 IST
mastizaade
mastizaade
  • फिल्म रिव्यू: mastizaade
  • स्टार रेटिंग: 1 / 5
  • पर्दे पर: Jan 29, 2016
  • डायरेक्टर: मिलाप जवेरी
  • शैली: सेक्स कॉमेडी

बॉलीवुड फिल्म 'हे बेबी', 'ग्रैंड मस्ती' और 'क्या कूल है हम-3' जैसी फिल्मों के राइटर रह चुके मिलाप झवेरी फिल्म मस्तीजादे से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। ये एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है जिसमें सनी लियोन, तुषार कपूर और वीर दास मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सनी डबल रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर की अगर बात करें तो उसी से काफी हद तक इस बात अंदाजा हो गया था कि फिल्म में सिर्फ अंग प्रदर्शन और फूहड़ कॉमेडी के अलावा कुछ खास देखने को नहीं मिलेगा।

कहानी

फिल्म की कहानी दो दोस्तों सनी केले (तुषार कपूर) और आदित्य चोटिला (वीर दास) से शुरु होती है जो एक एड एजेंसी के लिए काम करते हैं। लेकिन किसी कारण इन दोनों को अपने जॉब से हाथ धोना पड़ता है। इसके बाद दोनों अपना काम शुरु करते हैं इसी दौरान इनकी मुलाकात एक जैसी दिखने वाली दो लड़कियों लिली लेले (सनी लियोन) और लैला लेले (सनी लियोन) से होती है और दोनों को इन लड़कियो से प्यार हो जाता है। इसके बाद बहुत सारी कंफ्यूजन शुरु होने लगती है। फिल्म में इस तीनों के अलावा शाद रंधावा, असरानी और रितेश देशमुख का कैमियो आपको देखने को मिलेगा।

अभिनय

फिल्म में सनी का डबल रोल दिखाया गया है, लेकिन उन्होंने अपने दोनों किरदारों के साथ इंसाफ किया है। दूसरी तरफ वीर दास और तुषार कपूर ने भी अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों की कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी थी। लेकिन कह सकते हैं कि, फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर होने के कारण इनके सभी किरदार खुलकर सामने नहीं आ पाए। फिल्म में सनी का काफी इस्तेमाल किया गया, लगभग हर सीन में सनी नजर आ रही हैं।

स्क्रिप्ट लेखन

फिल्म की कहानी लिखी है मुशताक शेख और खुद मिलाप झवेरी ने। दर्शकों को हंसाने के लिए डबल मिनिंग जोक्स और कई मंच लाइन्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ सनी के काफी बोल्ड अवतार का इसमें जमकर तड़का लगाया गया है। लेकिन फिर भी झवेरी दर्शकों को फिल्म की ओर आकर्षित करने में कोई खास कामयाब होते हुए नहीं नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की तुलना पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'क्या कूल है हम 3' से कर सकते हैं।

संगीत

फिल्म के गानों के बारे में अगर बात की जाए तो इन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन फिल्म में कुछ गानें जबरदस्ती डाले गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement