Friday, April 19, 2024
Advertisement

मदारी

Madaari Movie review starring Irrfan Khan, Jimmy Shergil, Vishesh Bansal, is here. Read it full.

India Tv Intertainment Desk India Tv Intertainment Desk
Updated on: July 22, 2016 12:50 IST
Madaari
Madaari
  • फिल्म रिव्यू: Madaari
  • स्टार रेटिंग: 3 / 5
  • पर्दे पर: July 22, 2016
  • डायरेक्टर: निशिकांत कामत
  • शैली: ड्रामा फिल्म

इरफान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'मदारी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए हम कह सकते हैं कि देश की जनता को नींद से जगाने के लिए धमाका किया गया है। इरफान इस फिल्म में एक सुपरस्टार का मुखौटा उतारकर एक आम आदमी के रूप में सामने आए हैं, जो फिल्म में एक मदारी की तरह डमरु बजाते हुए दर्शकों की प्रशंसा हासिल रहे हैं। दर्शकों को लंबे वक्त से इस फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार था। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी जिंदगी में हुए हादसे को अपना नसीब मानकर चुप नहीं बैंठता, बल्कि उसके खिलाफ कुछ बड़े कदम उठाता है।

कहानी:-

फिल्म की कहानी एक आम आदमी निर्मल कुमार (इरफान खान) की जिद की है। निर्मल की जिंदगी में हुए एक हादसे की वजह से वह शहर के सबसे बड़े नेता के बेटे रोहन गोस्वामी (विशेष बंसल) को किडनैप कर लेता है। इसके बाद पूरे शहर की पुलिस रोहन की तलाश में जुट जाती है। निर्मल अपनी जिंदगी में आए तूफान को रोकने के लिए यह कदम उठाता है। इस बीच फिल्म की कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं और अन्य कलाकरों की एंट्री होती है, जो दर्शकों को इसके साथ अंत तक बांधें रखने में कामयाब होते हैं। लेकिन निर्मल की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ जिसके लिए उसे इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा? क्या सरकार निर्मल को पकड़ने में कामयाब हो पाएगी? ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना होगा।

अभिनय:-

एक बार फिर से इरफान ने इस फिल्म में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। एक पिता के किरदार में नजर आ रहे इरफान ने अपने किरदार के दर्द को बखूबी पर्दे पर उतारा है और यही इस फिल्म की एक खास बात है जो दर्शकों को अंत तक इसके साथ बांधे रखती है। वहीं दूसरी तरफ जिमी शेरगिल भी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिक के साथ पूरी तरह से इंसाफ करते हुए नजर आए हैं।

निर्देशन:-

निशिकांत कामत ने इस फिल्म के लिए अच्छा मुद्दा चुना है। यह आम आदमी के हक को दिखाने की कशिश करता है। फिल्म का निर्देशन भी बेहतरीन है। लेकिन इन सबके बीच फिल्म की गति कुछ धीमी लगती है। इसे और बेहतर बनाया जा सकता था। लेकिन इसके बावजूद भी इरफान का अभिनय आपको फिल्म के साथ बांधे रखता है।

क्यों देखे:-

इरफान खान के फैन होने के नाते एक बार इस फिल्म को देख सकते हैं। वहीं बाल कलाकार विशेष बंसल और इरफान ने पूरी कोशिश की है कि फिल्म में दर्शाया गया मुद्दा आसानी से दर्शकों तक पहुंच जाए। इसके लिए एक बार तो सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement