Friday, March 29, 2024
Advertisement

Oscars 2019 Highlights: रामी मालेक और ओलिविया कोलमैन ने जीता बेस्टर एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड

मनोरंजन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और ग्लैमरस अवार्ड्स शो ऑस्कर 2019 का आज 91वां संस्करण आज संपन्न हुआ।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: February 25, 2019 9:49 IST
Oscars 2019 - India TV Hindi
Oscars 2019 

Oscars 2019 Highlights: मनोरंजन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और ग्लैमरस अवार्ड्स शो ऑस्कर 2019 का आज 91वां संस्करण आज संपन्न हुआ। इस अवार्ड्स का ऑफिशियल नाम 'एकेडमी अवॉर्ड्स' है। इसे ऑस्कर अवार्ड भी कहा जाता है। जो भी इस शो के दौरान जो भी अवार्ड्स मिलते हैं वह गोल्डन कलर का स्टैचू होता है। ऑस्कर अवॉर्ड्स लॉस एंजलिस हॉलीवुड के डॉलबी थिएटर में आयोजित हुआ। भारत में ऑस्कर अवॉर्ड्स आप स्टार मूवीज चैनल और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

LIVE Updates for Oscars 2019

9.45am: 'ग्रीन बुक' को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। 

9.38am: फिल्म 'रोमा' के निर्देशक अल्फोंसो कुआरॉन​ को बेस्ट निर्देशक का अकेडमी अवॉर्ड मिला। आज यह उनका दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड रहा। इससे पहले बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड भी अल्फोंसो को मिला। अल्फोंसो पहले भी दो ऑस्कर जीत चुके हैं।

9.30am: ओलिविया कोलमैन​ ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड।

09.16am: रामी मालेक को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। यह पुरस्कार उन्हें फिल्म बोहेमियन रैपसोडी ​के लिए मिला।

Oscars 2019 

Oscars 2019 

9.00am: लेडी गागा और मार्क रॉनसन को स्टार इज बॉर्न फिल्म के गाने Shallow के लिए बेस्ट ओरिजनल गाने का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

8.50am: बेस्ट ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर 'ब्लैक पैंथर' को मिला।

8.45am: Blackkklansman को बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर मिला।

8.40am: बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर 'ग्रीन बुक' को मिला।

8.37am: बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर 'स्किन' को मिला।

8.30am: 'फर्स्ट मैन' को बेस्ट विजुअल इफेक्ट का ऑस्कर मिला।

8.15am: इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म पीरियड. एंड ऑफ सेन्टेंस को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला।

अनुराग कश्यप ने मुनीत मोंगा को बधाई दी।

ए आर रहमान ने भी मोंगा को बधाई दी।

8.10am: Bao फिल्म को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर मिला।

bao

bao

8:00am: 'स्पाइडर-मैन : इनटू द स्पाइडर वर्स' को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर मिला।

7:55am: महरशला अली को फिल्म 'ग्रीन बुक' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला। महरशला का ये दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है।

7.50am: बोहेमियन रैपसोडी को बेस्ट फिल्म एडिटिंग का भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

7:38am: 'रोमा' को मिला बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड

7:32am: बोहेमियन रैपसोडी को बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी मिला।

7.26am: जॉन वारहर्स्ट और नीना हार्टस्टोन को बोहेमियन रैपसोडी के लिए बेस्ट साउंड एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

7.14am: 'रोमा' के लिए अल्फोंसो कुआरॉन को बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी का अवॉर्ड मिला।

7:03am: रुथ कार्टर को फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड मिला।

6:58am: वाइस को बेस्ट हेयर स्टाइल और मेकअप का अकेडमी अवॉर्ड मिला।

6.50am: ए आर रहमान अकेडमी अवॉर्ड्स से अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वो ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में मौजूद हैं।

6.46am: स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री 'फ्री सोलो' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड मिला।

6:40am: रेजिना किंग को फिल्म 'इफ़ बील स्ट्रीट कुड टॉक' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

रेजिना किंग

Image Source : TWITTER
रेजिना किंग

6: 25 am: सेरेना विलियम्स और ग्लेन क्लोज ने अकेडमी अवॉर्ड में ग्लैमरस अवतार में नजर आएं।

6: 20 am: जैसन मोमोआ, ब्री लार्सन ऑस्कर के रेड कार्पेट पर पहुंचे।

ये थी नॉमिनेशन लिस्ट-

बेस्ट फिल्म 

ब्लैक पैंथर
ब्लैकक्लांसमैन
बोहेमियन रैप्सोडी
दी फेवरेट
ग्रीन बुक
रोमा
अ स्टार इज बॉर्न
वाइस

बेस्ट एक्टर

क्रिस्चन बेल ( वाइस)
ब्रैडली कूपर (अ स्टार इज बॉर्न)
विलियम डिफो (ऐट एटरनिटीज गेट)
रामी मलेक (बोहेमियन रैप्सोडी)
विगो मॉर्टेनसेन (ग्रीन बुक)


बेस्ट एक्ट्रेस

जालिट्सा आपारिस्यो (रोमा)
ग्लेन क्लोज (दी वाइफ)
ओलिविया कोलमैन (दी फेवरेट)
लेडी गागा(अ स्टार इज बॉर्न)
मेलिसा मैकार्थी (कैन यू एवर फॉर्गिव मी)


बेस्ट फॉरेन फिल्म

कैपरनॉम (लेबनान)
कोल्ड वॉर (पोलैंड)
नेवर लुक अवे (जर्मनी)
रोमा (मेक्सिको)
शॉपलिफ्टर्स (जापान)  

ये भारतीय फिल्म हुई थी नॉमिनेट 

भारत की तरफ से विदेश भाषा की कैटेगरी में इस बार फिल्म विलेज रॉकस्टार को भेजा गया था। हालांकि, ये फिल्म अब रेस से बाहर हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें-

Oscars 2019: कब और कहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019, ये है पूरी नोमिनेशन लिस्ट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement