Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'जोकर' की भारत में अच्छी शुरुआत, ओपनिंग वीकेंड में कमाए 29 करोड़ रुपये

'जोकर' की भारत में अच्छी शुरुआत की। फिल्म ने पहले वीकेंड 29 करोड़ रुपये कमा लिए।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 08, 2019 19:39 IST
'जोकर' की भारत में...- India TV Hindi
'जोकर' की भारत में अच्छी शुरुआत

नई दिल्ली: हालिया रिलीज फिल्म 'जोकर' में अपने निभाए गए किरदार से जोक्विन फीनिक्स भारत में अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे। भारतीय बाजार में इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की। अपने पहले सप्ताह में फिल्म ने 29 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। 2 अक्टूबर को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'वॉर' और चिरंजीवी की बहुभाषी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही।

Pics: रणवीर सिंह की फिल्म '83' की शूटिंग पूरी, दीपिका पादुकोण ने पूरी कास्‍ट और क्रू को दी पार्टी

इस फिल्म को वॉर्नर ब्रदर्स द्वारा भारत में रिलीज किया गया है। टॉड फिलिप्स इसके निर्देशक हैं। 'एवेंजर्स : एंडगेम' की रिलीज के बाद एक आईमैक्स रिलीज के लिए 'जोकर' अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ओपेनिंग वीकेंड बन गया। वॉर्नर ब्रदर्स के लिए भी यह साल 2019 की सबसे बड़ी ओपेनिंग वीकेंड रही। कमाई के मामले में इसने 'एनाबेल कम्स होम' को भी मात दे दी, यह फिल्म जून में भारत में रिलीज हुई थी, अपने पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 16.82 रकरोड़ रुपये का कारोबार किया था।

इनपुट- आईएनएस

करण जौहर ने अनोखे अंदाज में किया गौरी खान को बर्थडे विश, शेयर किया स्पेशल नोट

बॉक्स ऑफिस 'मोजो' के मुताबिक, साल 2018 में आई फिल्म 'वेनम' ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते 80.25 मिलियन डॉलर का कारोबार कर ओपनिंग रिकॉर्ड के मामले में शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन अब 'जोकर' ने इस स्थान को हासिल कर लिया है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement