Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

कंगना रनौत पर आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने साधा निशाना, पढ़िए क्या कहा?

जरीना का कहना है कि हम चाहते हैं कि जिस तरह कंगना ने हमें दुख पहुंचाया है, उसके लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: September 28, 2017 9:40 IST
kangana ranaut zarina wahab aditya pancholi- India TV Hindi
kangana ranaut zarina wahab aditya pancholi

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। लेकिन कंगना के दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे हैं। पहले तो कंगना की हालिया रिलीज फिल्म ‘सिमरन’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी अब कंगना के द्वारा किए गए खुलासे भी उनपर भारी पड़ रहे हैं। दरअसल कंगना ने आदित्य पंचौली पर भी कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें गुंडा तक कह दिया था। आदित्य ने इसपर ऐक्शन लेते हुए कंगना को क्रिमिनल डेफमेशन का नोटिस भेज दिया है। अब आदित्य की पत्नी जरीना वहाब ने भी कंगना पर टिप्पणी की है।

जरीना का कहना है कि हम चाहते हैं कि जिस तरह कंगना ने हमें दुख पहुंचाया है, उसके लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। कंगना ने आदित्य पंचोली पर शोषण और जबरन घर में कैद करने का आरोप लगाया था। कंगना ने यह भी कहा था कि वो मदद के लिए उनकी पत्नी के पास के गई मगर वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इस पर जरीना वहाब ने कहा, 'उन्होंने (कंगना) सारी हदें पार दीं। क्या जरुरत थी ये सब बातें करने की फिल्म प्रमोशन के लिए। जिन लोगों ने उनकी मदद की, उन पर कीचड़ उछालने के बजाए उन्हें पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए था। उन्हें अपने अफेयर्स को खोदने की जगह ऐसा काम करना चाहिए जो उनके लिए बोले।'

जरीना ने ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन का भी समर्थन किया, जरीना ने कहा- वे सभ्य लोग हैं। उन पर इस तरह कीचड़ नहीं उछालना चाहिए। मैं ऋतिक के पिता को कई सालों से जानती हूं। हमने साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है। वह एक अच्छे इंसान और बेहतरीन अभिनेता हैं, उनकी तरह ऋतिक भी हैं। जब भी वो मुझे कमरे में आते देखते हैं आदर और सम्मान में खड़े हो जाते हैं।

जरीना ने कहा, 'उन्होंने (कंगना) तब सही में अपनी हदें पर कर दीं, जब अपने इंटरव्यू में मेरी बेटी का नाम भी घसीटा। मुझे और आदित्य दोनों को यही लगता है कि कंगना को माफी मांगनी चाहिए। कंगना भूल गई हैं कि मैंने और मेरे पति ने उनकी कितनी मदद की थी जब वह मुंबई में नई थीं। आदित्य ने कंगना को कई निर्माताओं से मिलवाया था। मुझे नहीं लगता कि आदित्य ने हमारी अपनी बेटी के करियर के लिए इतना किया होगा, जितना कंगना के लिए किया।'

बता दें कंगना ने इंडिया टीवी के शो आप की अदलात में आदित्य पंचोली पर आरोप लगाते हुए उन्हें गुंडा तक कह दिया था। कंगना ने रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘’मैं नई-नई मुंबई आई थी, मेरे साथ एक दोस्त भी थी जो मेरी मां की उम्र की थी। मैंने उनसे (आदित्य पंचौली) से कहा हम दोनों के लिए एक रेंट अपार्टमेंट दिलवा दीजिए। मुझे एक अपार्टमेंट तो दिलवाया मगर वहां मेरी फ्रैंड को आने नहीं दिया। मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया। कंगना ने कहा जब इतना कुछ हुआ तो मैं उनकी वाइफ (जरीना वहाब) से मिलने गई। मैंने उन्हें बताया किस तरह ये आदमी मुझे परेशान करता है। मैंने कहा उनकी बेटी भी मुझसे एक साल बड़ी है। कंगना ने कहा मैंने उनकी वाइफ से कहा मैं इसे अच्छा इंसान समझती थी। तो उनकी वाइफ ने मुझसे कहा, देखिए हम लोग बहुत खुश हैं, क्योंकि जब ये घर पर नहीं होता है तो सुकून होता है। क्योंकि जब ये होता है तो घर में जो काम करने वाली है या जो बच्चे हैं, उन्हें मारता-पीटता है। हमारे घर में अभी शांति का वातावरण है इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकती। कंगना ने कहा जब उनसे (जरीना वहाब) से मुझे कोई मदद नहीं मिली तो मैंने पुलिस से मदद ली।‘’

कंगना ने आगे बताया कि उसकी बेटी मेरी उम्र की थी मुझे उस आदमी से डर लगने लगा था, उसने मेरे घर की डुप्लिकेट चाभी बनवाई थी। कंगना ने कहा मुझे फर्स्ट फ्लोर से कूदकर वहां से जाना पड़ा। मुझे काफी चोट लगी थी, मगर मैंने भागकर रिक्शा लिया। अगले दिन होटल में चेक इन किया मगर सुबह किसी ने मेरे रूम की बेल बजी। मैंने की-होल से झांककर देखा तो वो बंदा (आदित्य पंचौली) सामने खड़ा था। उसने मुझे वहां भी ट्रैक कर लिया। मैं कहां तक भाग सकती थी। एक बार मैं जब 'लाइफ इन अ मेट्रो' की शूटिंग कर रही थी तो मेरे पास फोन आया, वो बंदा फोन पर मुझे धमकाने लगा, गालियां दे रहा था। मैं शूटिंग करके लौट रही थी तो उसने गाड़ी से मेरे रिक्शा का पीछा किया और मुझे रोकने की कोशिश की। कंगना ने कहा मैंने अपनी फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु को फोन किया। उन्होंने और उनकी पत्नी ने मुझे 15 दिन अपने ऑफिस में छिपाकर रखा, लेकिन वो लोग भी क्या करेंगे। अनुराग की पत्नी मेरे लिए कुछ कपड़े भी खरीदकर लाई थी। दोस्त मदद करते थे, लेकिन आपको गुंडों से निपटने के लिए पुलिस की जरूरत पड़ती है।

कंगना ने आगे कहा, मैं पुलिस के पास गई तो उसने (आदित्य पंचौली) ने मुझे धमकाया कि तुम पुलिस के पास गई तो तुम्हारा करियर खराब हो जाएगा। तुम फ्लॉप हो जाओगी, कोई तुम्हें नहीं पूछेगा। कंगना ने कहा मैं डरी नहीं, मैंने पुलिस के पास जाकर एफआईआर करवाई और मेरा करियर जीरो हुआ भी, मगर मैंने फिर से शुरूआत की। कंगना ने बताया ये सिर्फ मेरी नहीं हर लड़की की प्रॉब्लम है। लड़की को कहा जाता है कि तुम्हारे साथ हादसा हुआ तो तुमने ही गलती की होगी। इसलिए मैं इस मामले को पब्लिक में नही लाना चाहती थी, क्योंकि इससे मेरे घरवाले परेशान हो जाते। लेकिन मुझे मजबूरन पुलिस के पास जाना पड़ा। खैर पुलिस ने काफी अच्छा एक्शन लिया, उसपर (आदित्य पंचौली) पहले से ही कई केस थे, तो पुलिस ने उसे धमकाया कि तुमने इस लड़की को कुछ कहा तो तुम तुरंत जेल जाओगे। उसके बाद उसने मुझे तो कुछ नहीं कहा लेकिन मीडिया में मेरे बारे में काफी कुछ कहा। कंगना ने बताया कि मैंने आदित्य पंचौली को पैसे भी दिए थे। फिर भी उन्होंने मीडिया में मेरे बारे में काफी कुछ बोला, लेकिन पुलिस की मदद से वो चैप्टर क्लोज हो गया।

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement