Friday, April 19, 2024
Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने शी जिनपिंग कई बार देख चुके हैं आमिर की 'दंगल'

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी बॉलीवुड फिल्मों के बेहद शौकीन हैं और उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को कई बार देखा है। भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 19, 2018 15:16 IST
dangal- India TV Hindi
dangal

नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त में बॉलीवुड फिल्में न सिर्फ देखभर में बल्कि दुनियाभर में खूब धमाल मचा रही हैं। खासतौर पर फिल्में चीन में काफी पसंद की जा रही हैं। वहीं दूसरी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी बॉलीवुड फिल्मों के बेहद शौकीन हैं और उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को कई बार देखा है। भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने मुल्क की कई दिलचस्प बातें बताईं मसलन चीन में युवा वर्ग के बीच आजकल योग अभ्यास करने, बॉलीवुड फिल्में देखने और दार्जिलिंग की चाय का लुत्फ उठाना फैशन बन गया है।

लुओ ने कहा, “चीन में बॉलीवुड फिल्मों का सबसे बड़ा प्रमोटर कौन है? मेरे हिसाब से राष्ट्रपति शी जिनपिंग बॉलीवुड फिल्मों के सबसे प्रमुख प्रमोटर हैं।“ यहां चीनी दूतावास की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘बियॉन्ड वुहान: हाउ फार एंड फास्ट कैन चाइना इंडिया रिलेशन्स गो’ को संबांधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शी के बीच चीन के किंगदाओ में जो बैठक हुई वह 15 मिनट ज्यादा चली।

राजदूत ने कहा, ”जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह यह है कि राष्ट्रपति शी ने बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने एक बार फिर ‘दंगल’ और दो अन्य फिल्में ‘बाहुबली 2’ और ‘हिंदी मीडियम’ का दोबारा जिक्र किया जो कि चीन में इस वक्त दिखाई जा रहीं हैं।“ गौरतलब है कि आमिर खान की ‘थ्री ईडियट्स’ , ‘दंगल’ और तेलुगु फिल्म ‘बाहुबली 2’ चीन में बेहद हिट हुई हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement