Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

'TED Talks India: Nayi Soch' से शाहरुख की टीवी पर वापसी, Star Plus और Hotstar पर देखें इतने बजे

बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान के इस नए शो का नाम होगा 'TED Talks India: Nayi Soch' और...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 10, 2017 14:28 IST
shah rukh khan- India TV Hindi
shah rukh khan

TED Talks India: Nayi Soch के जरिए बॉलीवुड  के 'किंग' शाहरुख खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान का यह नया शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो का पहला प्रीमियर 10 दिसंबर को स्टार प्लस पर होना है। शाहरुख 'नई सोच' नाम के इस कार्यक्रम को होस्ट करेंगे और उनके सामने होंगे नई सोच वाले लोग। जी हां, इस प्रोग्राम का कॉन्सेप्ट ही ऐसा है कि इसमें नए विचारों को जगह दी जाएगी। आइए, आपको बताते हैं कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा क्या होगी और इसे कहां प्रसारित किया जाएगा।

‘नई सोच’ का पहला प्रीमियर कब होगा?

'TED Talks India: Nayi Soch' का पहला प्रीमियर 10 दिसंबर, रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे किया जाएगा।

यह शो टीवी पर कब तक दिखाया जाएगा?
इस शो को अगले 7 रविवारों तक ठीक इसी समय पर प्रसारित किया जाएगा।

इस शो के प्रीमियर को कहां देख सकेंगे?
इस शो का प्रीमियर स्टार प्लस के साथ-साथ 5 अन्य चैनलों पर किया जाएगा।

क्या यह प्रोग्राम ऑनलाइन या ऐप्स पर भी उपलब्ध है?
हां, दर्शक इस शो को HotStar app, www.ted.com/india और TED mobile app पर भी देख सकेंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा क्या होगी?
प्रत्येक एपिसोड में 5-7 व्यक्तिगत TED Talks आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम को किस भाषा में प्रसारित किया जाएगा?
यह कार्यक्रम हिंदी में प्रसारित होगा। इसके साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में सबटाइटल्स भी दिए जाएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement