Friday, March 29, 2024
Advertisement

दानव की भूमिका निभाकर खुश हैं विनीत कक्कड़

अभिनेता विनीत कक्कड़ का कहना है कि वह टीवी धारावाहिक 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' में एक दानव की भूमिका निभाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। 

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: April 30, 2018 12:11 IST
विनीत कक्कड़- India TV Hindi
विनीत कक्कड़

मुंबई: अभिनेता विनीत कक्कड़ का कहना है कि वह टीवी धारावाहिक 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' में एक दानव की भूमिका निभाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। कक्कड़ ने 'विध्नहर्ता गणेश', 'संकटमोचन महाबली हनुमान' जैसे पौराणिक धारावाहिकों में काम किया है। उन्होंने कहा, "मैं मधु की भूमिका निभा रहा हूं। वह उन राक्षसों में से एक है जो ब्रह्मा को मिटाने के लिए पैदा हुआ था। हालांकि, ब्रह्मा उन्हें पहचान लेते हैं और देवी महामाया का आह्वान करते हैं।"

विनीत ने अपने बयान में कहा, "इस स्थिति में विष्णु जगते हैं और साजिशकर्ता दानव अपने भाई के साथ मारा जाता है। इसलिए विष्णु को मधुसूदन कहा जाता है, मधुसूदन का अर्थ मधु को मारने वाला।"

विनीत शो का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा, "मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं कि वे मेरे असुर पात्र का आनंद ले रहे हैं, क्योंकि मैंने ऐसी भूमिकाएं बहुत से पौराणिक शो में निभाई हैं।"

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement