Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पुलवामा अटैक के बाद अजय देवगन ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'

पुलवामा हमले के बाद अजय देवगन ने एक बड़ा फैसला िलया है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: February 18, 2019 14:13 IST
अजय देवगन- India TV Hindi
अजय देवगन

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि कर दी है कि पुलवामा हमले के बाद अब वो अपनी अपकमिंग मूवी 'टोटल धमाल' पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे। अभिनेता अजय देवगन ट्वीट करते हुए लिखते हैं- फिलहाल जो स्थिति है उसे ध्यान में रखते हुए 'टोटल धमाल' की टीम ने फैसला किया है कि हम यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे।

अभिनेता ने आज दोपहर यह ट्वीट करके जानकारी दी है। यह फैसला पुलवामा हमले को देखते हुए लिया गया है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हो गए थे।

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

इससे पहले अजय देवगन ने पुलवामा अटैक के बाद ट्वीट करके अपना गु्स्सा जाहिर किया था।

पुलवामा हमले का भी 2016 में उड़ी में हुए हमले की तरह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर असर पड़ा है। भारत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने रविवार को कहा कि फिल्म निमार्ताओं को नृशंस हमले के बाद पाकिस्तान में अपनी फिल्में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

धमाल फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म 'टोटल धमाल' में माधुरी दीक्षित नेने, अनिल कपूर, बोमन ईरानी और अजय देवगन जैसे सितारे हैं। यह 22 फरवरी को रिलीज होगी। 

इसे भी पढ़ें:

पुलवामा अटैक के खिलाफ प्रदर्शन में फिल्म कर्मियों के साथ जुटे सहवाग, हरभजन, रैना और कैफ

पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने वालों पर प्रतिबंध लगाएगा एफडब्ल्यूआईसीआई : अशोक पंडित

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' से जुड़े प्रकाश झा

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement