Friday, March 29, 2024
Advertisement

डॉ.हाथी की श्रद्धांजलि पर लोगों को हंसता देख भड़कीं बबीता, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी भाई का अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। हाल ही में उनके अंतिम संस्कार के मौके पर शो में बबिता जी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता काफी भड़क पड़ीं। दरअसल वह मौजूद कुछ लोगों की हरकतों से काफी नाराज हुईं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 13, 2018 14:05 IST
Babita Ji aka Munmun Dutta- India TV Hindi
Babita Ji aka Munmun Dutta

नई दिल्ली: लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी भाई का अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। हाल ही में उनके अंतिम संस्कार के मौके पर शो में बबिता जी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता काफी भड़क पड़ीं। दरअसल वह मौजूद कुछ लोगों की हरकतों से काफी नाराज हुईं। जहां एक ओर अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद साथी कलाकारों और कई सितारों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी वहीं दूसरी ओर ऐसे माहौल में भी कुछ लोग मौजूद हस्तियों के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश कर रहे थे।

Babita Ji aka Munmun Dutta

Babita Ji aka Munmun Dutta

हाल ही में मुनमुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट के जरिए ऐसे लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, "मैं लोगों का बर्ताव देखकर बहुत हैरान हूं। जब हम हाथी भाई के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे तो वहां लोग हमारे चेहरे की ओर अपना सेलफोन करके सेल्फी क्लिक कर रहे थे, वीडियो बना रहे थे। इनमे आंटी, अंकल और युवा लोग भी शामिल थे। बेहदा है ये।"

Babita Ji aka Munmun Dutta

Babita Ji aka Munmun Dutta

उन्होंने आगे लिखा, "यह दिखाता है कि लोग ऐसे विकट और निराशाजनक क्षण के दौरान भी कितनी इज्जत रखते हैं। यह सब सिर्फ एक सेल्फी के लिए? ताकि आप इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें और वॉट्सऐप पर सर्कुलेट कर सकें? ऐसी स्थिति में आम लोग कभी सम्मान जाहिर करने नहीं आते, बल्कि वह सितारों को देखने, तस्वीरें क्लिक करवाने और मौज मस्ती के लिए आते हैं।"

Babita Ji aka Munmun Dutta

Babita Ji aka Munmun Dutta

मुनमुन ने भड़कते हुए आगे लिखा, "भीड़ में मैं 2 लोगों पर मेरे चेहरे पर सेलफोन दिखाने के लिए कारण चिल्लाई। मैंने देखकर पड़ोस वाली ब्लिडिंग में लोग हमें देखकर हंस रहे हैं और तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं। मैंने चेहरे पर जीरो सम्मान देखा, और भी 'तमाशा' बनने से पहले वह जगह ही छोड़ दी।" बता दें कि पूरी टीम कवि कुमार को याद कर भावुक है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement