Friday, March 29, 2024
Advertisement

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीम अब नहीं मनाएगी 10वीं सालगिरह का जश्न, ये है वजह

शो के 10 साल पूरे होने का जश्न भी मनाए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब यह सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया है। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 24, 2018 12:07 IST
तारक मेहता का उल्टा चश्मा- India TV Hindi
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

नई दिल्ली: सब टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 10 साल पूरे करने वाला है। अभी भी यह शो उतना ही पॉपुलर है जितना है तब था जब ये शुरू हुआ था। 28 जुलाई2018 को यह शो 10 साल पूरा कर लेगा। लेकिन देखकर लगता है जैसे ये शो अभी ही शुरू हुआ है। यह भारत का सबसे लंबा चलने वाला हिंदी फिक्शन शो है।

शो के 10 साल पूरे होने का जश्न भी मनाए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब यह सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया है। वजह है इंडस्ट्री के प्यारे कलाकार कवि कुमार आजाद का निधन। कुछ दिनों पहले ही कवि कुमार आजाद का निधन हुआ है, वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाते थे। उन्हीं की याद में टीम ने डिसाइड किया है कि वो अब इस जश्न को नहीं मनाएंगे।

बता दें, हाल ही में कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। उनका वजन काफी ज्यादा था और इस वजह से वो अक्सर बीमार रहते थे। बीमारी के बावजूद वो सेट पर आते थे और काम करते थे।

इसे भी पढ़िए..

डॉक्टर हाथी की शोकसभा में लोगों को हंसता देख भड़कीं बबिता जी

डॉक्टर हाथी की शोकसभा में पहुंची तारक मेहता की पूरी टीम

डॉक्टर हंसराज हाथी के निधन से सदमे में हैं बबिता जी, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement