Friday, March 29, 2024
Advertisement

'मी टू' में हुए खुलासे से हैरान हैं CINTAA अध्यक्ष सुशांत सिंह

भारत में 'मीटू' आंदोलन की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने सितंबर में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों से की थी। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 22, 2018 17:35 IST
सुशांत सिंह- India TV Hindi
सुशांत सिंह

मुंबई: टेलीविजन अभिनेता और सिंटा के महासचिव सुशांत सिंह का कहना है कि भारत में 'मी टू' आंदोलन ने पितृसत्ता को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आगे और भी कठिन होने वाली है, क्योंकि पुरुष आसानी से हार नहीं मानेंगे।

सुशांत ने ट्वीट किया, "भारत में 'मी टू' से सामने आई गंदगी ने मुझे हिलाकर रख दिया है। इसने पितृसत्ता को भी हिलाकर रख दिया है। पितृसत्तावादी आसानी से हार नहीं मानेंगे। यह लड़ाई और भी अधिक भद्दा रूप लेने वाली है। यह जश्न मनाने का समय नहीं है। यह सिर्फ शुरुआत है। हमारी आगे की लड़ाई कठिन होने वाली है। अभी रुको मत।"

भारत में 'मीटू' आंदोलन की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने सितंबर में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों से की थी। इसके बाद इस कड़ी में विकास बहल, साजिद खान, अनु मलिक, अनिर्बान ब्लाह, आलोक नाथ, चेतन भगत, गुरसिमरन खंबा और कैलाश खेर जैसे नाम जुड़े।

Also Read: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी में होंगे 4 ग्रैंड फंक्शन, सिर्फ 30 मेहमानों को न्योता?

                 दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी में मेहमानों को मोबाइल ले जाना होगा मना?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement