Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, करण जौहर ने ट्वीट कर जताई खुशी

सिर्फ करण जौहर ही नहीं स्वरा भास्कर, नेहा धूपिया और दिया मिर्जा जैसे सितारों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।

Jyoti Jaiswal Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: September 06, 2018 12:40 IST
Karan Johar- India TV Hindi
Karan Johar

नई दिल्ली: समलैंगिक संबंध अपराध है या नहीं इस पर फैसला करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने ये माना कि समलैंगिकता कोई गुनाह नहीं है, उन्हें भी सम्मान के साथ जीने का पूरा हक है। CJI दीपक मिश्रा ने आज आईपीसी की धारा 377 पर अपना फैसला सुनाया और कहा कि गे या लेस्बियन सेक्स किसी भी तरह से दंडनीय नहीं है। 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का बॉलीवुड सितारों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। करण जौहर ने ट्वीट करके इस फैसले पर खुशी जताई है। ट्वीट करते हुए करण जौहर ने लिखा है- ऐतिहासिक फैसला! मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है। ऐसा लग रहा है देश को ऑक्सीजन वापस मिल गई।

सिर्फ करण जौहर ही नहीं स्वरा भास्कर, नेहा धूपिया और दिया मिर्जा जैसे सितारों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।

क्या है धारा 377?

आईपीसी की धारा 377 अप्राकृतिक यौन संबंध को अपराध मानती है। इसके तहत पशुओं के साथ ही नहीं बल्कि दो लोगों के बीच बने समलैंगिक संबंध को भी अप्राकृतिक कहा गया है। इसके तहत उम्रक़ैद या जुर्माने के साथ 10 साल तक की सज़ा का प्रावधान है। इसी व्यवस्था के खिलाफ देश की सबसे बड़ी अदालत में कई याचिकाएं दायर की गई थी और धारा 377 को गैरकानूनी और असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई थी। 

बता दें, धारा 377 अभी समाप्त नहीं हुई है बल्कि उसमें संशोधन किया गया है।

इसे भी पढ़ें-

शाहिद कपूर के घर लिया बेटे ने जन्म, दूसरी बार मां बनीं मीरा राजपूत

​आलिया भट्ट ने इस तरह दी शाहिद और मीरा को बधाई

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement