
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 2 अप्रैल को अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। कपिल शर्मा की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन इस बीच कपिल के दोस्त सुनील ग्रोवर ने भी कपिल को कुछ खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है। कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कपिल के नाम शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि कपिल शर्मा आप हमेशा ऐसी ही मुस्कुराते रहें और हेल्दी रहें आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। लेकिन कपिल ने अभी तक सुनील के ट्वीट का जवाब नहीं दिया है।
Happy birthday @KapilSharmaK9 may God keeps you happy and healthy. Love and wishes bha ji. 🎂
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 2, 2019
बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने 38वें जन्मदिन पर कल रात ग्रैंड सेलिब्रेशन किया। जहां उनके परिवार, दोस्त सभी शामिल हुए। इनमें सिंगर मीका सिंह, भारती सिंह, किकू शारदा और सिंगर ऋचा शर्मा भी शामिल थी। कपिल की बर्थ डे पार्टी में उनकी मां जनक रानी और पत्नी गिन्नी चतरथ भी थी। कपिल के बर्थ डे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही वीडियोज में मीका सिंह पार्टी में गाना गा रहे हैं और सभी उनकी बीट पर थिरकते नजर आ रहे हैं। दूसरी वीडियो में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। कपिल ने अपनी बर्थ डे पार्टी में ड्रम भी बजाया। बर्थ डे पार्टी की हाइलाइट गिन्नी चतरथ का अपनी सास जनक रानी के साथ डांस था।