Thursday, April 18, 2024
Advertisement

नेटफ्लिक्स के लिए वेब सीरिज 'टाइपराइटर' का निर्देशन कर रहे सुजॉय घोष

ल्म प्रोड्यूसर सुजॉय घोष डिजीटल दिग्गज नेटफ्लिक्स के लिए 'टाइपराइटर' नाम की एक भूत-प्रेत की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव एक्जीक्यूटिव इंडिया सिमरन सेठी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

IANS Edited by: IANS
Published on: November 09, 2018 14:03 IST
sujoy ghosh- India TV Hindi
sujoy ghosh

नई दिल्ली: फिल्म प्रोड्यूसर सुजॉय घोष डिजीटल दिग्गज नेटफ्लिक्स के लिए 'टाइपराइटर' नाम की एक भूत-प्रेत की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव एक्जीक्यूटिव इंडिया सिमरन सेठी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सेठी ने कहा कि यह सीरीज गोवा में फिल्माई जा रही है। उन्होंने कहा, "'टाइपराइटर' का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। उन्होंने अपना विचार हमसे साझा किया और हमने इसे नेटफ्लिक्स के लिए मंजूर किया।"

उन्होंने कहा कि यह सीरीज एक ऐसे समूह की कहानी है, जो भूतों का शिकार करने वाला बनना चाहता है, वे अपने पड़ोस के एक बंगले में आत्माओं को कैद करना चाहते हैं।अन्य जानकारी अभी उजागर नहीं की गई हैं। घोष को 'कहानी', 'तीन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement