Friday, March 29, 2024
Advertisement

कैंसर के लिए खुद को दोषी मानती थीं सोनाली बेंद्रे, साइकियाट्रिस्ट से पूछा था- मैंने क्या गलती की

पिछले साल सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) को हाई ग्रेड कैंसर होने का पता चला था। उन्होने बताया कि शुरुआत में वो इस बीमारी के लिए खुद को दोषी समझती थीं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 02, 2019 23:36 IST
Sonali Bendre- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Sonali Bendre

पिछले साल सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) को हाई ग्रेड कैंसर होने का पता चला था। वो कई महीनों तक न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा कर कुछ समय पहले ही भारत लौटी हैं। हालांकि वो अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं और वापस न्यूयॉर्क जाएंगी। सोनाली ने बताया कि शुरुआत में वो इस बीमारी के लिए खुद को दोषी समझती थीं।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा- ''सबने कहा- 'आपका लाइफस्टाइल कभी ऐसा नहीं था। ये आपको कैसे हुआ?' मैं सोचती थी कि मैंने ही कुछ गलत किया है और इसी वजह से मुझे ये हुआ है। मैं न्यूयॉर्क में साइकियाट्रिस्ट के पास गई। मैंने उनसे कहा- 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे क्या हो रहा है। मैं नकारात्मक इंसान नहीं हूं। मैं बहुत सकारात्मक हूं। मुझे समझना था कि मुझे क्या हुआ है?''

साइकियाट्रिस्ट ने जो मुझसे कहा, उससे मेरा बोझ उतर गया। उन्होंने कहा- ''सोनाली कैंसर जेनेटिक्स या वायरस की वजह से होता है। अगर सोच कैंसर पैदा या ठीक कर सकती तो मैं इस पृथ्वी का सबसे अमीर इंसान होता क्योंकि मैं सोच के साथ डील करता हूं।''

सोनाली दिसंबर में मुंबई लौटी हैं और अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर के साथ समय बिता रही हैं। कुछ समय पहले वो सेट पर गई थीं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना अनुभव शेयर किया था।

Also Read:

ऋतिक रोशन पर भड़कीं कंगना रनौत- हमने दो फिल्मों में साथ काम किया, वो कहते हैं कि वो मुझे नहीं जानते

'टोटल धमाल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाली अजय देवगन की 9वीं फिल्म

कंगना रनौत को मिला नया प्यार, शादी कर फैमिली शुरू करना चाहती हैं

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement