Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

हैदराबाद ड्रग्स केस में रवि तेजा से एसआईटी ने की पूछताछ

हैदराबाद मादक पदार्थ तस्करी रैकेट मामले में तेलुगू अभिनेता रवि तेजा शुक्रवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। अभिनेता तेलंगाना के निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के कार्यालय आबकारी भवन सुबह 10 बजे के आसपास पहुंचे।

Agency Written by: Agency
Updated on: July 28, 2017 19:12 IST
ravi teja- India TV Hindi
ravi teja

हैदराबाद: हैदराबाद मादक पदार्थ तस्करी रैकेट मामले में तेलुगू अभिनेता रवि तेजा शुक्रवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। अभिनेता तेलंगाना के निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के कार्यालय आबकारी भवन सुबह 10 बजे के आसपास पहुंचे।

एसआईटी अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम ने जुलाई में बेपर्दा हुए इस रैकेट के संबंध में अभिनेता से पूछताछ शुरू कर दी है। पिछले दो हफ्तों से कलाकारों की भूमिका को लेकर गर्माए इस मामले में रवि तेजा से गिरफ्तार आरोपी से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ होगी। अभिनेता से यह भी पूछा जाएगा कि कहीं वे मादक पदार्थ सेवन के लती तो नहीं हैं।

इस मामले में गिरफ्तार दो मुख्य आरोपियों कैल्विन मसक्रेन्हास और जीशान अली के कॉल डाटा में रवि तेजा का नंबर मिलने पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया। रवि की मां ने पिछले हफ्ते इन आरोपों का खंडन किया कि वह मादक पदार्थो का सेवन करते हैं।

वह टॉलीवुड के नौवें फिल्मी हस्ती हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है। पिछले दो दिनों में एसआईटी ने अभिनेत्रियों चार्मी कौर और मुमैत खान से पूछताछ की है।

ड्रग्स केस: क्यों हैरान हैं काजल अग्रवाल? 

ड्रग्स केस में साउथ अभिनेताओं से पूछताछ जारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement