Thursday, April 25, 2024
Advertisement

‘पद्मावती’ विवाद पर बोलीं शर्मिला टैगोर, इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस को होता है बड़ा नुकसान

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर पिछले काफी वक्त से सुर्खियां बनी हुई हैं। इस ऐतिहासिक की फिल्म की कहानी और तथ्यों को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है। अब पर दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 26, 2017 14:09 IST
padmavati- India TV Hindi
padmavati

नई दिल्ली: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती को लेकर पिछले काफी वक्त से सुर्खियां बनी हुई हैं। इस ऐतिहासिक की फिल्म की कहानी और तथ्यों को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है। अब पर दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनके अनुसार ‘पद्मावती’ फिल्म के साथ अभी जो विवाद हो रहा है, वह ठीक नहीं है और ऐसे विवाद फिल्म उद्योग को नुकसान ही पहुंचाते हैं। शर्मिला को हाल ही में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से सिनेमा में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गय है। इस खास मौके पर उन्होंने एक विशेष बातचीत में यह बात कही।

उनसे सवाल किया गया था कि क्या फिल्मों के साथ विवादों को जानबूझाकर जोड़े जाने से कोई फायदा मिलता है, इस पर शर्मिला ने कहा, “मुझे इस बात पर संदेह है। एक-दो बार इससे फिल्म को मदद मिल जाती है लेकिन अधिकतर यह फिल्म को नुकसान पहुंचाता है। अभी ‘पद्मावती’ के साथ जो हो रहा है , मुझे नहीं लगता कि इससे फिल्म को फायदा होगा।“ उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली के साथ उनकी ही फिल्म के सेट पर बदसलूकी की गई। सेट को नष्ट कर दिया गया जिससे उनकी फिल्म में देरी हुई और उसकी लागत बढ़ी। ऐसे विवाद लोगों के बीच डर पैदा करते हैं और फिल्म की शुरुआती तीन दिन की कमाई प्रभावित होती है। इसका नुकसान फिल्म उद्योग, समुदाय को होता है।

उल्लेखनीय है कि ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान भंसाली पर हमला किया गया था और शूटिंग स्थल एवं उपकरणों को नुकसान पहुंचाया गया था। शर्मिला ने कहा कि,  “ऐसे में दर्शक सोचते हैं कि पहले दो दिन बाकियों को जाने दो। कोई गड़बड़ नहीं होती है तो फिर वह जाएंगे। परिवारों के बीच डर घर कर जाता है।“ सिनेमाघर जला देने की धमकी दी गई है ....तो इस तरह के विवाद फिल्म को और पूरे फिल्म समुदाय को नुकसान पहुंचाते हैं। शर्मिला वर्ष 2004 से 2011 के बीच सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष भी रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement