Thursday, March 28, 2024
Advertisement

महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर फिल्म प्रतियोगिता की जज बनीं शबाना आजमी

शबाना आजमी, शेखर कपूर और फिरोज अब्बास खान को एक अनोखी जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। दरअसल इन तीनों हस्तियों को एक फिल्म प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 24, 2017 14:44 IST
shabana azmi- India TV Hindi
shabana azmi

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी, शेखर कपूर और फिरोज अब्बास खान को एक अनोखी जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। दरअसल इन तीनों हस्तियों को एक फिल्म प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के विषय पर आधारित फिल्मों को शामिल किया गया था। बता दें कि यह डिजिटल फिल्म प्रतियोगिता 30 मई से 15 सितंबर तक चली और फिल्म जगत की इन दिग्गज हस्तियों को अब तक हुई सभी एंट्री में से विजेता चुनने के लिए निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल सभी फिल्में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई हैं।

एक बयान के अनुसार, यह प्रतियोगिता युवाओं को साथ लाने, उनमें जागरूकता पैदा करने और महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए शुरू किए गए कैंपेन 'बस अब बहुत हो गया' का हिस्सा है। इस अभियान की शुरुआत फरहान अख्तर की पहल 'मर्द' और फिरोज अब्बास खान के साथ ही पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में की गई है। जूरी द्वारा चयन किए जाने के अलावा, एक दर्शकों की पसंद से एक विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा।

फिरोज अब्बास खान ने कहा, "किसी संवेदनशील मुद्दे को कैमरे की नजर से देखने के बाद उसे पेश करने के लिए साहस चाहिए। सभी प्रतिभागियों ने अच्छा काम किया है और एक जूरी सदस्य होने के नाते तीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चुनाव करना आसान नहीं था। लेकिन सभी जूरी सदस्यों ने अपनी योग्यता का इस्तेमाल कर यह कठिन निर्णय लिया है।" उन्होंने कहा कि वे विजेता फिल्मों को दर्शकों के समक्ष पेश करने के लिए उत्सुक हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement