Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अनुराग कश्यप ने ईरानी फिल्म ‘सीक्रेट बैलेट’ के प्रोड्यूसर को दिखाई राजकुमार राव की ‘न्यूटन’, सामने आई ये बात

राजकुमार राव के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘न्यूटन’ को काफी सराहा जा रहा है। कुछ समय पहले आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि न्यूटन’ ईरानी फिल्म ‘सीक्रेट बैलेट’ से प्रेरित है। हालांकि अब 2001 में आई इस ईरानी फिल्म के निर्देशक बबक...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 27, 2017 7:20 IST
anurag- India TV Hindi
anurag

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘न्यूटन’ को काफी सराहा जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नामित किया गया है। लेकिन इसके बाद से ही यह फिल्म विवादों में बनी हुई है। कुछ समय पहले आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि न्यूटन’ ईरानी फिल्म ‘सीक्रेट बैलेट’ से प्रेरित है। हालांकि अब 2001 में आई इस ईरानी फिल्म के निर्देशक बबक पयामी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि अमित मासुरकर द्वारा निर्देशित न्यूटन’ में नकल के कोई संकेत नहीं है। पयामी ने हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने ‘न्यूटन’ देखी है और उसमें शैली या संरचना संबंधी कोई विशिष्ट समानताएं नहीं पाई। ईरानी निर्देशक ने कहा, “मैंने फिल्म देखी है और इसमें नकल के कोई संकेत नहीं हैं। ये पूरी तरह से अलग अलग फिल्में हैं। दोनों के बीच समानताएं हैं तो वह व्यापक रूप में हैं और मुझे नहीं लगता कि दोनों फिल्मों में शैली या संरचना संबंधी कोई समानता है। दोनों एक आम विषय पर बनी दो अलग अलग फिल्में हैं।“

इससे पहले ‘सीक्रेट बैलेट’ से समानता की खबरों के बीच, मशहूर निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म की टीम का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने एक भारतीय पत्रकार द्वारा लिए गए पयामी के साक्षात्कार का फेसबुक पर स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें पयामी ने कहा कि ऑस्कर में ‘न्यूटन’ का चयन होने से वह खुश हैं और अगर दोनों फिल्मों में विषयगत समानताएं हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ईरानी निर्देशक को सच्चा कलाकार बताते हुए कश्यप ने पोस्ट के साथ लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि पयामी का जवाब विवाद पैदा करने वालों को शर्मिंदा करेगा। उन्होंने कहा कि ‘सीक्रेट बैलेट’ के फिल्मकार के पास अब फिल्म ‘न्यूटन’ है और वे इसे जल्द देखेंगे। इससे पहले, कश्यप ने ईरानी फिल्म के निर्माता मार्को मुलर को ‘न्यूटन’ का लिंक भेजा था।

मुलर ने यह फिल्म देखी और कश्यप से कहा कि अगर आम विषय समान हो तो भी ‘न्यूटन’ की निश्चित तौर पर हमारी ‘सीक्रेट बैलेट’ से कोई समानता नहीं है। कश्यप ने मुलर की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की। मुलर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा,“फिल्म के नकल होने का कोई संकेत तक नहीं है।“ गौरतलब है कि ‘न्यूटन’ फिल्म छत्तिसगढ़ के संघर्ष प्रभावित इलाके में चुनाव कराने के एक सरकारी कर्मी के जद्दोजेहद के ईद गिर्द घूमती है, जबकि ‘सीक्रेट बैलेट’ एक महिला मतदान अधिकारी के ईरान के एक दूरदराज के इलाके में जाकर लोगों को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मनाने की कहानी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement