Saturday, April 27, 2024
Advertisement

इस बीमारी की वजह से कभी 96 किलो की थीं सारा अली खान, अपना ही वीडियो देखकर हंस पड़ीं

सारा अली खान हाल ही में पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आई थीं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: November 20, 2018 14:06 IST
सारा अली खान- India TV Hindi
सारा अली खान

मुंबई: सारा अली खान जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो बिल्कुल परफेक्ट लगती हैं, खूबसूरत और फिट। रेगुलर जिम जाती हैं, हेल्दी डाइट लेती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सारा अली खान कभी बिल्कुल अलग दिखती थीं। उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा ने खुलासा किया कि वो कभी 96 किलो की थीं। सारा ने बताया उन्हें एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से उनके लिए वजन घटाना बहुत मुश्किल रहा, उनके हॉर्मोन्स में बहुत परिवर्तन होता रहता है।​

सारा ने बताया कि उन्हें पीसीओएस नाम की बीमारी है, इस बीमारी में गर्भाशय में गांठें पड़ जाती हैं, इसमें हॉर्मोन्स डिस्बैलेंस हो जाता है। सारा ने बताया कि वो अभी भी इस बीमारी से जूझ रही हैं। जिस वक्त उन्हें इस बीमारी का पता चला वो 96 किलो की थीं। उनके लिए वजन घटाना काफी मुश्किल रहा, अगर सारा जरा भी ध्यान ना रखेें तो उनका वजन फिर से बढ़ जाएगा।

कॉफी विद करण में सारा को उनके पुराने वीडियोज दिखाए गए जिसे देखकर वो अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं, उन्हें शर्म भी आ रही थी, लेकिन वो खुश थी कि वो तब भी बहुत कॉन्फिडेंट थीं।

यह सालों साल या कभी-कभी ताउम्र हो सकती है। इस बीमारी की वजह से मासिक धर्म और हार्मोन्स अनियमित रहता है।

सारा अली खान अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' ने डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सारा अली खान के अपोजित सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं।

Also Read:

क्या आप जानते हैं सारा अली खान अपनी सौतेली मां को क्या कहकर बुलाती हैं?

दूसरी शादी करने से पहले सैफ ने एक्स वाइफ अमृता को लिखा था लेटर, करीना ने पढ़कर किया था अप्रूव

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement