Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सलमान खान, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित ने की प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील

इस बार मुंबई के वर्ली में 20वां IIFA अवॉर्ड आयोजित होगा।

IANS Written by: IANS
Updated on: September 06, 2019 16:17 IST
Madhuri Dixit, Salman Khan and Katrina Kaif- India TV Hindi
Madhuri Dixit, Salman Khan and Katrina Kaif

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जलवायु परिवर्तन पर अपनी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि किस तरह से प्लास्टिक के इस्तेमाल से धरती को नुकसान पहुंच रहा है। सलमान ने लोगों से रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने का आग्रह किया है।

20वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे को संबोधित करते हुए सलमान ने गुरुवार की रात यहां मीडिया को बताया, "पहले ग्रीन (मतलब पेड़ बचाए), पानी (पानी बचाए) और प्लास्टिक से बचें। स्वच्छ भारत फिट भारत। प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और प्लास्टिक न बनें।"

सलमान के साथ यहां अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं।

माधुरी ने कहा, "चूंकि मेरे बच्चे हैं, मैं हर माता-पिता से कहूंगी कि हमें सोचना चाहिए कि हम अपने बच्चों और इसके बाद उनके बच्चों के के लिए किस तरह की धरती छोड़कर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें जिम्मेदार होना चाहिए और हम में से हर एक को जिम्मेदारी लेनी होगी और कहना होगा कि मैं एक आदर्श नागरिक बनने जा रहा हूं और मैं पर्यावरण के लिए कुछ करने जा रहा हूं।"

माधुरी ने आगे कहा, "काम चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो जैसे कि पानी बचाना या प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना, ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें आप पर्यावरण के लिए कर सकते हैं और हम में से हर कोई इसे अपने तरीके से कर सकता है।"

इस बारे में टिप्पणी करते हुए कैटरीना ने कहा, "जलवायु परिवर्तन कुछ ऐसा नहीं है जिसे हम हर दिन सीधे तौर पर देख सकते हैं, इसलिए हमारे लिए यह भूलना आसान है कि पर्यावरण को बचाना कितना महत्वपूर्ण है। इसे करने का सबसे आसान तरीका अपनी जिंदगी में एक छोटा सा बदलाव लाकर हम कर सकते हैं,हमें प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए, यह पर्यावरण के लिए बहुत मददगार होगा।"

बता दें कि सलमान खान 'दबंग 3' में नज़र आएंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस हैं। पहले ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

Also Read:

Chhichhore Movie Review: गलत टाइटल वाली बहुत सही फ़िल्म

एक्टर राजकुमार राव के पिता का निधन, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement