Friday, April 26, 2024
Advertisement

मोहम्मद रफी को पुण्यतिथि पर ऋषि कपूर ने किया याद, दिया ऐसा संदेश

मोहम्मद रफी 31 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। आज बेशक वह हमारे बीच में नहीं है, लेकिन अपनी आवाज के जरिए वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंद रहेंगे। उनकी 37वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 31, 2017 15:04 IST
rafi- India TV Hindi
rafi

मुंबई: मशहूर दिवंगत सिंगर मोहम्मद रफी 31 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। आज बेशक वह हमारे बीच में नहीं है, लेकिन अपनी आवाज के जरिए वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंद रहेंगे। उनकी 37वीं पुण्यतिथि के मौके पर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने सोमवार को उन्हें याद किया है। ऋषि ने सोमवार सुबह रफी का कई फिल्मों में उनकी आवाज बनने के लिए आभार जताया। उन्होंने एक शादी समारोह में मोहम्मद रफी के साथ ली गई एक तस्वीर भी शेयर की।

ऋषि ने तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, "महान रफी साहब को याद कर रहा हूं। मेरी आवाज बनने के लिए आपका धन्यवाद..आज ही के दिन 37 साल पहले आपको खो दिया। शांति आपके साथ रहे।" रफी ने ऋषि के लिए 'दर्द-ए-दिल' ('कर्ज') और 'शिरडी वाले साईबाबा' ('अमर अकबर एंथनी') जैसे गीत गाए हैं।

रफी का 1980 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 'चौदहवीं का चांद', 'क्या हुआ तेरा वादा', और 'मैंने पूछा चांद से' जैसे गानों को गाने के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने ट्वीट किय, "मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था, मुझे आप किसलिए मिल गए..अमर रहे मोहम्मद रफी साहब।" (फैंस पर चढ़ा शाहरुख-अनुष्का की ‘जब हैरी मेट सेजल’ का खुमार, शुरु हुई एडवांस बुकिंग)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement