Thursday, March 28, 2024
Advertisement

इस गणेश चतुर्थी ऋचा चड्ढा ने की एक नई पहल

गणेश चतुर्थी को लेकर धूम मची हुई है। सभी गणेश की प्रतिमा को खरीदने रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में भी भगवान गणेश का स्वागत खूब मस्ती और धमाल के साथ किया जाता है। लेकिन वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा गणेश चतुर्थी के दौरान सड़कों और समुद्र तटों...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 24, 2017 8:03 IST
ganesh - India TV Hindi
ganesh

नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर धूम मची हुई है। सभी गणेश की प्रतिमा को खरीदने रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में भी भगवान गणेश का स्वागत खूब मस्ती और धमाल के साथ किया जाता है। लेकिन वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा गणेश चतुर्थी के दौरान सड़कों और समुद्र तटों का हाल देखकर दुखी हो जाती हैं, इसलिए अब वह एक ऐसी पहल को समर्थन दे रही हैं जो पर्यावरण अनुकूल गणेश मूर्तियों के उपयोग को बढ़ावा देता है। गणेशोत्सव शुक्रवार 25 अगस्त से शुरू हो रहा है। ऋचा ने बुधवार को यहां ट्री गणेश केंद्र का दौरा किया। यह दत्ताद्री कोथुर की पहल है। यहां गणेश मूर्तियां इस तरह से डिजाइन की जाती हैं कि विसर्जन के बाद वे पेड़ के रूप में विकसित होने लगती हैं।

ऋचा और कोथुर ने एक मूर्ति भी बनाई। ऋचा ने अपने बयान में कहा, "मैं इस पहल का समर्थन करके खुश हूं। इसके बारे में मैं पहले भी सुन चुकी हूं, लेकिन पहली बार मैं ऐसी किसी पहल का हिस्सा बनी हूं। मुझे लगता है कि यह उचित समय है कि त्योहार के नाम पर हम पर्यावरण को प्रदूषित करना बंद कर दें और देरी होने से पहले जितनी जल्दी हो सके सावधान हो जाएं।"

ऋचा ने आगे कहा कि विसर्जन के दौरान जले पटाखों, गंदे समुद्र तटों को देखकर उन्हें दुख होता है, इसलिए उन्हें लगता है कि 'ट्री गणेश' इसका बढ़िया उपाय है। (संजय दत्त सुनाएंगे गणेश आरती, बड़ी हिट होने की उम्मीद)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement