Friday, April 19, 2024
Advertisement

रेखा भारद्वाज ने अपनी गायकी को लेकर किया ये खुलासा...

गायिका रेखा भारद्वाज ने कहा कि उनकी पेशेवर गायिका बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी बल्कि उन्हें गायिकी का जुनून था। रेखा ने शनिवार को 'रॉयल स्टैग बैरेल सिलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड' के आठवें सीजन के एक एपिसोड में प्रस्तुति दी थी। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: March 03, 2019 14:44 IST
रेखा भारद्वाज- India TV Hindi
रेखा भारद्वाज

नई दिल्ली: गायिका रेखा भारद्वाज ने कहा कि उनकी पेशेवर गायिका बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी बल्कि उन्हें गायिकी का जुनून था। रेखा ने शनिवार को 'रॉयल स्टैग बैरेल सिलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड' के आठवें सीजन के एक एपिसोड में प्रस्तुति दी थी। 

रेखा ने आईएएनएस से कहा, "शुरुआत में संगीत में करियर बनाने को लेकर मेरे अंदर कोई आग नहीं थी। मैं एक गायिका था जिसकी शून्य महत्वाकांक्षा थी। मेरे पास केवल जो जुनून था, मुझे जो आग मिली वह 'रियाज' में मिली थी .. मैंने शास्त्रीय संगीत सीखा। और जब भी मैंने अपने संगीत का अभ्यास किया, मुझे महसूस हुआ कि जैसे मैंने खुद को समुद्र में डुबो दिया हो।" 

फिल्म 'इश्किया' के गाने 'बड़ी धीरे जली' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली रेखा ने कहा, "पेशेवर तौर पर इसे अपनाने की मेरी महत्वाकांक्षा नहीं थी। लेकिन हां, मैं एक शास्त्रीय गायिका बनना चाहती थी और पाश्र्व गायिका (और) बॉलीवुड ..यह सब कुछ संयोग से हुआ।" 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement