Friday, April 26, 2024
Advertisement

'पद्मावत' जैसी फिल्म बनाने के लिए साहस चाहिए : रणवीर

रणवीर ने कहा कि खिलजी का किरदार निभाकर उन्हें कलाकार के रूप में ढलने में मदद मिली है।

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: February 01, 2018 14:41 IST
रणवीर सिंह, पद्मावत- India TV Hindi
Image Source : PTI रणवीर सिंह, पद्मावत

मुंबई: फिल्म 'पद्मावत' की सफलता से उत्साहित अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए साहस की आवश्यकता है। रणवीर से मंगलवार को एक प्रशंसक ने सवाल-जवाबके सत्र में पूछा कि क्या वह कभी 'पद्मावत' जैसी कोई ऐतिहासिक फिल्म लिखेंगे या निर्देशन करेंगे?

उन्होंने कहा, "इस तरह की महत्वपूर्ण फिल्म का निर्देशन करने के लिए बहुत साहस चाहिए। मुझे लगता है कि इसमें कुछ वर्ष और लगेंगे, जब तक मैं दिग्गज संजय लीला भंसाली की तरह बहादुर और साहसी न बन जाऊं।"

'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी और जिम सर्भ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अपने प्रदर्शन के बारे में रणवीर ने कहा, "मैं इससे बहुत खुश हूं। मैंने शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा।"

रणवीर ने कहा कि खिलजी का किरदार निभाकर उन्हें कलाकार के रूप में ढलने में मदद मिली है। फिलहाल, अभिनेता जोया अख्तर द्वारा निर्देशित 'गुल्ली बॉय' के लिए तैयार हैं।

(​इनपुट- आईएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement