Thursday, April 25, 2024
Advertisement

रानी मुखर्जी ट्रैफिक पुलिस से मिलने मुंबई की सड़कों पर पहुंची

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान रानी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए मुंबई की सड़कों पर पहुंच गईं।

IANS Written by: IANS
Published on: December 12, 2019 16:11 IST
rani mukerji- India TV Hindi
रानी मुखर्जी

अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' की रिलीज की तैयारियों में अभी व्यस्त हैं और इसी के तहत रानी अब ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए मुंबई की सड़कों पर पहुंच गईं और उनके काम को काफी करीब से देखा और जाना। रानी ने इस दौरान इस बारे में उनसे चर्चा भी की कि किस तरह से वे हर दिन अथक परिश्रम के साथ लोगों को सुरक्षित रखते हैं।

रानी ने कहा, "ट्रैफिक पुलिस कई सारे अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वे हमें, हमारे परिवारों और बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए अपने काम को पूरी लगन के साथ करते हैं। मैंने हमारे शहर में अपराध को रोकने के लिए उनके द्वारा अपनाए जा रहे मानकों के बारे में जानने के लिए कई ट्रैफिक पुलिस, खास तौर पर महिला ट्रैफिक पुलिस से मुलाकात की।"

रानी ने आगे कहा, "चिलचिलाती धूप और बारिश को झेलकर ट्रैफिक पुलिस हर रोज अजिस काम को करते हैं, एक समाज के तौर पर हमें उनके इस अथक काम की सराहना करनी चाहिए।"

फिल्म में रानी, शिवानी शिवाजी राव के रूप में अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं, जो एक निडर पुलिस अधिकारी हैं। रानी को इसमें एक कुख्यात अपराधी का पीछा करते दिखाया गया है जो दुष्कर्म जैसे घृणित अपराधों को भयावह ढंग से अंजाम देता है।

यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement