Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

बच्चों में इस तरह की जागरुकता को देख रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों में जागरुकता काफी बढ़ गई है। हर वर्ग के लोग आज समाज की हर समस्या से रूबरू हो चुके हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि वह खुश हैं कि आजकल के बच्चे सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरुक हैं। रणदीप बुधवार को विबग्योर हाई स्कूल में पर्यावरण सुरक्षा और आसपास का वातावरण प्लास्टिक मुक्त रखने के आंदोलन के समर्थन के लिए पहुंचे थे।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 05, 2018 19:06 IST
Randeep Hooda- India TV Hindi
Randeep Hooda

मुंबई: पिछले कुछ समय से देश की जनता में सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरुकता काफी बढ़ गई है। हर वर्ग के लोग आज समाज की हर समस्या से रूबरू हो चुके हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि वह खुश हैं कि आजकल के बच्चे सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरुक हैं। रणदीप बुधवार को विबग्योर हाई स्कूल में पर्यावरण सुरक्षा और आसपास का वातावरण प्लास्टिक मुक्त रखने के आंदोलन के समर्थन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान रणदीप ने वहां मौजूद से काफी बातें भी कीं।

उन्होंने कहा, "बचपन में मुझे सबके सामने बोलने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन इन बच्चों को देखने के बाद मैं नर्वस हो गया हूं। मैं खुश हूं कि बच्चे समाजिक मुद्दों और उनके समाधान को लेकर शिक्षित हैं। वे समस्याओं को हल करने को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं।" अभिनेता ने यह भी कहा कि लोगों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने से आगे बढ़कर भी कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा, "आपको लगता है कि शेयर करने और लाइक करने से आपका काम हो गया, लेकिन असल में काम कौन करेगा?"

रणदीप ने आगे कहा, "स्कूलों द्वारा बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में और अधिक शामिल करना चाहिए क्योंकि जब तक ये बच्चे अपने हाथों से सफाई नहीं करते और इस तरह के अभियानों में हिस्सा नहीं लेते हैं, तब तक वे नहीं जान पाएंगे कि एक इंसान होने के नाते उनके माता-पिता धरती के लिए क्या कर रहे हैं।" कार्यक्रम में रणदीप पर्यावरणविद् अफरोज शाह के साथ उपस्थित थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement