Thursday, March 28, 2024
Advertisement

कुख्यात गैंगस्टर ने सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी

लॉरेंस मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। उसके पिता पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं। उसने डीएवी स्‍कूल से पढ़ाई की है। लॉरेंस के पास करोड़ों की संपत्ति है। हाल में ही जोधपुर के एक व्‍यवसायी की हत्‍या करने के आरोप को लेकर वह चर्चा में आया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 06, 2018 11:52 IST
Rajasthan-Notorious-gangster-Lawrence-Bishnoi-threatens-to-kill-Salman-Khan- India TV Hindi
कुख्यात गैंगस्टर ने सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी

जोधपुर/जयपुर: राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने गुरुवार खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार को उसे व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, "सलमान खान को यहां जोधपुर में जान से मार दूंगा, तब उसे हमारी वास्तविक पहचान का पता चलेगा।" गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, "अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में। सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं।

कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। उसके पिता पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं। उसने डीएवी स्‍कूल से पढ़ाई की है। लॉरेंस के पास करोड़ों की संपत्ति है। हाल में ही जोधपुर के एक व्‍यवसायी की हत्‍या करने के आरोप को लेकर वह चर्चा में आया था। लॉरेंस के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्‍थान में विभिन्‍न मामलों में केस दर्ज हैं। हालांकि, लॉरेंस सभी आरोपों को बेबुनियाद बताता है।

क्या है काला हिरण शिकार मामला

एक अक्टूबर 1998 की रात सलमान पर कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगा। उन पर आरोप है कि जिप्सी में अन्य सितारों के साथ आकर दो स्थान पर दो काले हिरणों को मार दिया। गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस कारण वहां से सलमान खान अपनी जिप्सी में सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, नीलम व तब्बू को लेकर भाग निकले।

ग्रामीणों ने दो काले हिरण बरामद किए। दोनों हिरण की गोली लगने के कारण मौत हो चुकी थी। इस मामले में सलमान पर दोनों काले हिरण को गोली मारने और सैफ सहित तीनों हीरोइनों पर शिकार के लिए सलमान को उकसाने का केस चल रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement