Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने कहा- बेटी के करियर को लेकर शुरुआत में थोड़ी चिंता थी

मिस वर्ल्ड 2000 बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने साल 2003 में फिल्म 'हीरो' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। हालांकि प्रियंका को अपने करियर में इतने तेजी से बढ़ता देख उनकी मम्मी मधु चोपड़ा को थोड़ी चिंता ज़रूर हुई थी।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 18, 2019 23:23 IST
 Priyanka Chopra's mother Madhu Chopra was worried about her daughters career in the beginning- India TV Hindi
Priyanka Chopra's mother Madhu Chopra was worried about her daughters career in the beginning

मिस वर्ल्ड 2000 बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने साल 2003 में फिल्म 'हीरो' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने 'अंदाज़', 'ऐतराज़', 'मुझसे शादी करोगी', 'बर्फी', 'फैशन' जैसी कई हिट फिल्में दी। हालांकि प्रियंका को अपने करियर में इतने तेजी से बढ़ता देख उनकी मम्मी मधु चोपड़ा को थोड़ी चिंता ज़रूर हुई थी।

मधु चोपड़ा से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषों का वर्चस्व होने के कारण क्या उन्हें कभी बतौर मां चिंता हुई थी। इस पर उन्होंने पीटीआई को कहा- ''कभी-कभी मुझे संदेह होता था कि क्या वह सही रास्ते पर जा रही है। वह बहुत तेजी से कदम बढ़ा रही थी।''

मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका काफी 'सही तरीके' से अभिनेत्री के तौर पर उभरी और मां के तौर पर वह हर कदम पर अपनी बेटी के साथ हैं।

आपको बता दें कि प्रियंका अपनी मां के साथ प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स भी चलाती हैं।

प्रियंका ने दिसंबर 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी। बॉलीवुड में उनकी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' है, जिसमें उनके साथ फरहान अख़्तर और ज़ायरा वसीम हैं। फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल बाकी है।

(इनपुट-भाषा)

Also Read:

Manikarnika Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल

Manikarnika Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल

Photograph Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की यूनिक लव-स्टोरी ने किया इम्प्रेस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement