Thursday, March 28, 2024
Advertisement

भारत में 'पेट सेमेट्री' अप्रैल में होगी रिलीज

जेसन क्लार्क की फिल्म 'पेट सेमेट्री' भारत में पांच अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। केविन कोल्स और डेनिस विडमेयर द्वारा निर्देशित 'पेट सेमेट्री', स्पीफन किंग के इसी नाम के एक उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म में एमी स्मिट्ज और जॉन लिथगो ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 10, 2019 11:30 IST
Pet Sematary- India TV Hindi
Pet Sematary

नई दिल्ली: जेसन क्लार्क की फिल्म 'पेट सेमेट्री' भारत में पांच अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। केविन कोल्स और डेनिस विडमेयर द्वारा निर्देशित 'पेट सेमेट्री', स्पीफन किंग के इसी नाम के एक उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म में एमी स्मिट्ज और जॉन लिथगो ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। 

बयान में कहा गया कि पैरामाउंट पिक्चर्स की इस फिल्म को भारत में वितरित करने का अधिकार एक्सक्लूसिव रूप से वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स ने खरीदा है। 

फिल्मकारों ने उपन्यास से प्रेरित इस फिल्म की कहानी में बड़े बदलाव किए हैं, जोकि फिल्म का दिलचस्प भाग है। 

विडमेयर ने एक बयान में कहा, "हमने इसकी पटकथा में बदलाव किए, जो आपको बेहद पसंद आएगी। यह फिल्म बिल्कुल नया और फ्रेश है, लेकिन इसमें उपन्यास के सार को बरकरार रखा गया है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement