Thursday, April 18, 2024
Advertisement

National Film Awards 2018 Live: बेस्ट एक्ट्रेस बनीं श्रीदेवी, राजकुमार राव की 'न्यूटन' को मिला सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार

नेशनल अवार्ड समारोह की घोषणा हो चुकी है। 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 में बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्मकार शेखर कपूर ज्यूरी को हेड कर रहे हैं। भारत सरकार की ओर दिए जा रहे इस सम्मान में अब अभिनेता राजकुमार राव की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'न्यूटन' शामिल हो गई है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: April 13, 2018 15:48 IST
Sridevi- India TV Hindi
Sridevi  

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा का सबसे अहम अवार्ड माने जाने वाले नेशनल अवार्ड समारोह की घोषणा हो चुकी है। 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 में बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्मकार शेखर कपूर ज्यूरी को हेड कर रहे हैं। भारत सरकार की ओर से दिए जा रहे इस सम्मान में अब अभिनेता राजकुमार राव की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'न्यूटन' शामिल हो गई है। इस फिल्म को बेस्ट हिन्दी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। वहीं दूसरी ओर इसी फिल्म में शानदार अभिनय के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

  • प्रभास की 'बाहुबली 2' को बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • असामिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' को बेस्ट फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • अभिनेता रिद्धी सेन को बंगाली फिल्म 'नगरकिर्तन' के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है।

  • अभिनेत्री दिव्या दत्ता फिल्म 'इरादा' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित हुईं।

  • बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया।

  • सुपरस्टार प्रभास के अभिनय से सजी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' को स्पेशल इफेक्ट्स के लिए सम्मानित किया गया।

  • 'काचा लिंबू' को बेस्ट मराठी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement