Friday, April 19, 2024
Advertisement

पुण्यतिथि: सुनील दत्त ने पद्मश्री, फिल्मफेयर अवॉर्ड से लेकर राज्यसभा जाने वाली पहली अभिनेत्री नरगिस दत्त का ऐसे जीता था दिल, वो इस एक्टर से करना चाहती थी दूसरी शादी

नरगिस दत्त ऐसी अभिनेत्रियों में से है। जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। इसके साथ ही राज्यसभा लेकर पद्मश्री तक के अवॉर्ड पाने वाली पहली अभिनेत्री थीं। जानें उनके बारें में कुछ खास बातें..

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: May 03, 2019 9:33 IST
Nargis and sunil dutta love story- India TV Hindi
Nargis and sunil dutta love story

ऩई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की मां नरगिस दत्त बॉलीवुड की सबसे चगहेती अभिनेत्रियों में एक थी। आज य़ानी 3 मई को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है। नरगिस दत्त ऐसी अभिनेत्रियों में से है। जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। इसके साथ ही राज्यसभा लेकर पद्मश्री तक के अवॉर्ड पाने वाली पहली अभिनेत्री थीं। जानें उनके बारें में कुछ खास बातें..

 

गौरतलब है कि कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से जूझते हुए नरगिस कोमा में चली गयीं। 3 मई 1981 को मुंबई में उनका निधन हुआ।

ये भी पढ़ें- सलमान खान के नाम का हो रहा है फर्जीवाडा, दबंग खान ने फैंस को किया सतर्क

नरगिस दत्त का जन्म 1 जून 1929 को कलकत्ता में हुआ था। नरगिस अपनी मां जद्दनबाई जो कि फेमस डांसर थीं। उनकी मदद से फिल्मों में अपना करियर शुरु किया। जिसके बाद वह पहली फिल्म 'तलाश-ए-हक में' नजर आईं। इस फिल्म में वह चाइल्ड आर्टिस्ट यानी कि 6 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्मों की ओर रुख कर लिया था।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने शेयर की अपने हनीमून की कहानी, गौरी को पेरिस बोलकर ले गया था दार्जिलिंग

इस फिल्म के बाद राजकपूर के 16 सक्सेफुल फिल्मों में काम किया। जिसमें बरसात, आवारा, दीदार आदि थी। इन्हीं फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी का मन भी मना डाला। लेकिन किसी गलतफहमी के कारण ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया।

Nargis and sunil dutta love story

Nargis and sunil dutta love story

ऐसे हुआ सुनील दत्त से प्यार

राज कपूर से अलग होने के ठीक एक साल बाद नरगिस ने 1957 में महबूब ख़ान की 'मदर इंडिया' की शूटिंग शुरू की। मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई। सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर नरगिस को बचाया और दोनों में प्यार हो गया। मार्च 1958 में दोनों की शादी हो गई। दोनों के तीन बच्चे हुए, संजय, प्रिया और नम्रता। अपनी किताब 'द ट्रू लव स्टोरी ऑफ़ नरगिस एंड सुनील दत्त' में नरगिस कहती हैं कि राजकपूर से अलग होने के बाद वो आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी थीं। लेकिन, उन्हें सुनील दत्त मिल गए।

Nargis and sunil dutta love story

Nargis and sunil dutta love story

जिन्होंने उन्हें संभाल लिया। नरगिस कहती हैं कि उन्होंने अपने और राज कपूर के बारे में सुनील दत्त को सब-कुछ बता दिया था। सुनील दत्त पर नरगिस को काफी भरोसा था और दुनिया जानती है यह जोड़ी ताउम्र साथ रही।

नगरिस दत्त एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ समाज सेविका थी। उन्होंने कई असहाय बच्चों की मदद की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement